गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने एक बार फिर से अपना दावा कर दिया है उन्होंने आज अपने समर्थकों के साथ जाकर नामांकन कियाI नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनाये और अपने काम के बल पर वोट मांगे।
डॉ महेश शर्मा यही नहीं रुके उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा चुनौती दिए जाने की बातों को लेकर मीडिया को बताया कि जिनको तीन-तीन बार प्रत्याशी बदलने पड़े उनको हम क्या कहें । उनका तो अपना आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है ।
डॉ महेश शर्मा के बयान को उनके विपक्ष में खड़े हुए प्रत्याशी समाजवादी प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर के ऊपर सीधा प्रहार माना जा रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर समाजवादी पार्टी ने लगातार प्रत्याशियों के बदलने का क्रम जारी रखा है और इस दुविधा से गौतम बुद्ध नगर भी अछूता नहीं रहा था ।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहले डॉक्टर महेंद्र नगर को टिकट दिया था इसके बाद यहां से शिकायतें की गई और शिकायतों के बाद उन्होंने राहुल अवाना नामक एक युवा कार्यकर्ता को टिकट दे दिया था इसके बाद पार्टी के अंदर स्थानीय संगठन की बहुत फजीहत हुई । प्रश्न यह भी उठे कि संगठन से ही दो लोगों के नाम अलग-अलग कैसे जा रहे हैं और बाद में भारी विवाद और दबाव के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें डॉक्टर महेंद्र नगर को टिकट दे दिया था ।
संभवत डॉक्टर महेश शर्मा का कटाक्ष समाजवादी पार्टी की इसी दुविधा पर है और इसी के चलते डॉक्टर महेंद्र नागर की स्थिति पर उन्होंने कहा कि उनका अपना आत्मविश्वास ही डगमगाए हुआ है ।
ऐसे में देखना यह होगा कि क्या समाजवादी पार्टी डॉक्टर महेश शर्मा के सीधे कटाक्ष पर कोई पलटवार करती है या फिर यह मान लिया जाएगा कि डॉक्टर महेश शर्मा का कहा गया कटाक्ष असल में समाजवादी पार्टी ने स्वीकार कर लिया है।