गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट से भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने अपना नामांकन किया । उनके साथ प्रस्ताव के तौर पर हेमा जुयाल और अन्य दो साथी मौजूद रहे ।
इससे पहले नरेश नौटियाल ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर दो स्थित नौ देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की जहां उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुमन नौटियाल और कई साथी मौजूद रहे ।
नरेश नौटियाल ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में बताया कि वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट बायर्स के मुद्दों के साथ-साथ आवारा कुत्तों की समस्याओं और सार्वजनिक परिवहन न होने के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं उन्होंने कहा कि इतने वर्षों के बावजूद लोग बिल्डर और प्राधिकरण के बीच समस्याओं से जूझ रहे हैं शहर में सड़के नहीं है उसके साथ ही सरकारी स्कूल सरकारी अस्पताल और श्मशान घाट तक नहीं है ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।