नोएडा में भूमाफियाओं पर प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम का कानूनी दांव, बिल्डिंग पर लिखवाया यह अवैध है, ग्रेटर नोएडा यमुना में कब होगा ऐसे काम ?

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

नोएडा प्राधिकरण में सीईओ लोकेश एम की निगाहें भू माफियाओं और उनके द्वारा भेजी गई बनाई गई अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर टेढ़ी हो गई है लोकेश एम ने सेक्टर 49 के साथ लगे बरौला गांव गाँव के खसरा नंबर 442,443,444 और 445 में भू माफियाओं द्वारा किए गए निर्माण पर कार्यवाही करते हुए उन बिल्डिंग पर बड़े-बड़े शब्दों में यह बिल्डिंग अवैध है लिखवा दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन बिल्डिंगों को गिराने के लिए बुलडोजर यहां लाया जा सकता है दरअसल अधिकारियों की मिलीभगत से इन बिल्डिंगों पर पहले बस पोस्टर चस्पा किए गए थे जिनको इन बिल्डिंगों के मालिकों ने फाड़ कर दोबारा रंग रोगन करवा दिया था जिसके बाद लोकेश एम की फटकार के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने फिर यह कड़े कदम उठाए ।

नोएडा की तरह ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत भी तमाम अवैध कालोनिया काटी जा रही हैं इन कॉलोनी को इनके विज्ञापनों में सही बताया जाता है। जिन पर बैंक से लोन दिखाया जाता है ।

- Advertisement -
Ad image

भूमाफियाओं का एक बड़ा सिंडिकेट इसके लिए,ग्रेटर नोएडा और जेवर में भी काम कर रहा है।  ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या, युपीसीडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले बन रही अवैध कॉलोनी और भूमाफियाओं पर कोई शिकंजा नोएडा की तरह कसा जाएगा?

क्या बन चुकी अवैध कॉलोनीयों को तोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा या फिर यह प्राधिकरण अपनी बेबसी का रोना मुख्यमंत्री के समक्ष रख देंगे और कहेंगे कि हम इन अतिक्रमणों को हटा नहीं सकते हैं क्योंकि इन पर अब लोग रह रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन प्राधिकरणों की जमीन पर भारी विदेशी इन्वेस्टमेंट के लिए जमीन की पहले से ही कमी है और जो जमीन प्राधिकरण ने एक्वायर की हैं उन पर भूमाफियाओं द्वारा कालोनियां काट दी गई है ऐसे में अगर यह जमीन खाली नहीं कराई गई तो उत्तर प्रदेश में बताया गया भारी इन्वेस्टमेंट किस तरीके से मूर्त रूप लेगा?

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है