गौतम बुध नगर में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे लगातार बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है बिजली विभाग की नाकामी पर गुस्साए लोग अब भाजपा नेताओं पर गुस्सा निकल रहे है । क्षेत्र के सांसद और विधायक फिलहाल वोट लेने के बाद सो गए हैं, ऐसा लोगों का कहना है । वहीं इन नेताओं के कुछ समर्थकों का यह भी कहना है कि इस समय दूसरे विधानसभा के वह शक्तिमान विधायक कहां है जो हर समय अपना क्षेत्र छोड़कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपने समर्थको के साथ समस्या का समाधान करते हुए दिखाई देने का दावा करते हैं। ऐसे में बिजली की समस्या भी अब नेताओं के समर्थकों और विरोधियों के बीच राजनीति का हिस्सा बन गई है।
हालात ये हैं कि दादरी से लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार संकट गहरा गया है। प्रतिदिन लाइट ना आने से परेशान लोग पुलिस से हस्तक्षेप की गुहार लगा रही है वहीं पुलिस ने मामले में बढ़ती शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी से दखल देने को कहा है ।
हालात इतने खराब हैं की 6 घंटे बाद ही 40 मेगावाट की अतिरिक्त खपत के बाद एनपीसीएल द्वारा जो पावर कट के दावे हवा हो गए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीन शायर, गौर सिटी 11th एवेन्यू, एग्जॉटिका ड्रीम विलेज, का रेजीडेंशिया, इको विलेज 3, पंचशील ग्रीन एक, राधा स्काई गार्डन, गौर सिटी एवेन्यू 5 में बिजली का संकट छाया रहा जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अचानक 40 मेगावाट बिजली की खपत बड़ी बिजली कंपनी ने इस लोड को एक से दूसरे फीडर पर स्थान पर नेतृत्व भी किया जिसके कारण अलग-अलग जगह लगभग 1 से 2 घंटे तक बिजली की प्रभावित रही।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत कई नेताओं की सोसायटी में बिजली गायब, लोगो ने पूछा वोट मांग रहें थे अब बिजली दो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाई राइज सोसाइटी में बिजली के संकट के साथ-साथ सोसाइटी में बिल्डरों द्वारा पावर बैकअप का इंतजाम न किए जाने से लोग हवा में बिना बिजली बिना पानी और बिना लिफ्ट के राते गुजारने को मजबूर हैं ।
श्री राधा स्काई सोसाइटी में भाजपा नेता गौरव पटेल अपने साथी सत्य प्रकाश यादव समेत कई निवासियों को लेकर थाने पहुंच गए और उन्होंने वहां पर बिल्डर के खिलाफ पावर बैकअप का सही इंतजाम न होने का इंतजार आरोप लगाया ।
वही महागुण माय वुड में मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान रहते हैं किंतु वहां भी पावर बैकअप और बिजली की समस्या से लोग परेशान है लोगों ने आरोप लगाया कि जब मंडल अध्यक्ष की सोसाइटी में बिजली की समस्या नहीं सुलझ रही तो किस तरीके से पूरा मंडल उनसे इस समस्या पर कोई उम्मीद कर सकता है।
उसके साथ ही मंडल प्रवक्ता आशीष दुबे की सोसायटी ला रेजीडेंशिया में भी बिजली के संकट को लेकर लोग सड़कों पर रहे । सोशल मीडिया पर लॉ रेसिडेंशिया निवासी सुमिल जलोटा ने सोसाइटी में बिल्डर की नाकामी पर अपना दर्द लिखा और आंदोलन की चेतावनी भी दी ।
इसी तरीके से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही पंचशील हाईनेस समिति में भी बिजली के संकट को लेकर तमाम विरोध प्रदर्शन हुए। यहां पावर बैकअप बंद होने के बाद देर रात लिफ्ट में लोगों के फसाने की घटनाएं भी सामने आई ।
रोचक तथ्य यह है कि यह सोसाइटी जिस बिल्डर की बताई जाती है वह उसके भाई आजकल जिला पंचायत अध्यक्ष बताए जाते हैं और यहां आंदोलन करने वाले सभी नेता संघ और भाजपा से जुड़े हुए हैं। ऐसे में सोसाइटी में तमाम समस्याओं को लेकर भाजपा के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं में संघर्ष चलता रहता है किंतु कोई हल नहीं निकलता है। पुलिस भी हाई प्रोफाइल मामला क्या-क्या अपने हाथ खड़े कर लेती है।
मंडल में अपने नेताओं की नाकामी और जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही लगातार उपेक्षा से अब लोग इन नेताओं को कोस रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कहां है इनके वह नेता जिनके लिए यह बीते दिनों वोट मांगते कर रहे थे । लोगों का आरोप है कि काश मंडल के ये नेता भी श्री राधा स्काई गार्डन के गौरव पटेल की तरह सड़कों पर उतरकर लोगों का साथ दे रहे होते ताकि बिजली संकट के समाधान होने तक लोगों में यह विश्वास जाग्रत हो कि उनके नेता उनके साथ है।