उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में जारी भीषण गर्मी और बढ़ती बिजली की मांग के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में जल्द ही मानसून दस्तक देगा। साथ ही इस साल मानसून मौसम में सामान्य से अधिक बारिश होगी।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार केरल में अगले 5 दिन में दक्षिण पश्चिम मानसून के पहुंचने की परिस्थितियों अनुकूल हो रही है विभाग ने केरल में मानसून आने की तिथि 31 में बताई है आमतौर पर यह 1 जून होती है मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में इस बार 18 से 20 जून के बीच मानसून पहुंच सकता है जबकि दिल्ली में 29 जून तक मानसून दस्तक देगा इसके बाद उत्तर भारत में भीषण गर्मी से चैन मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।