इंद्रेश शर्मा । गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाने के चिपयाना पुलिस चौकी में एक युवक की हिरासत में मृत्यु होने के समाचार से हड़कंप मच गया हैं। पुलिस इस मौत को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में हुई मौत से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
मृतक के भाई जीतू ने मीडिया से पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया । आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में मरने वाले युवक का नाम योगेश है। योगेश मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। ग्रेटर नोएडा पुलिस के पास बलात्कार का एक मामला लखनऊ से ट्रांसफर होकर आया था। उस मामले में योगेश को आरोपी बनाया गया है। उसी केस के मामले में ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने योगेश को कस्टडी में ले रखा था। कस्टडी के दौरान युवक की मृत्यु हो गई ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।