नोएडा पुलिस के राज में कानून व्यवस्था कितनी मजबूत है इसके दावे भले ही किए जाते हो किंतु यहां हो रही घटनाओं से उनकी कलई खुल जाती है ग्रेटर नोएडा के एक होटल व्यवसायी के पुत्र का अपहरण होने का समाचार है । आ रही जानकारी के अनुसार कार सवार द्वारा एच्चर क्षेत्र से यह अपहरण किया गया है अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
व्यवसायी के परिवार के अनुसार कुछ दिन पहले ही अप्रहत युवा की बहन का रिश्ता टूटा था इसलिए परिचित पर ही अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
