मुझे लातों से मारा गया, बदसलूकी पर पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल, विभव पर FIR दर्ज

NCR Khabar News Desk
4 Min Read

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला दिल्ली में हंगामा मचाए हुए हैं । सारी बातों के बावजूद स्वाति मालीवाल अभी तक सामने नहीं आ रही थी, किंतु अब स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है।

अपनी शिकायत में स्वामी ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातो से मारा, मेरे पेट में मारा । इतना ही नहीं मेरे शरीर पर हमला भी किया । स्वाति के अनुसार जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी तो विभव ने उनके साथ बिना किसी उकसावे के दुर्व्यवहार और हमला किया । कदाचित दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार को स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाहा के नेतृत्व में दो सदस्य टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज किया स्मरण रहे कि इस प्रकरण में विभव कुमार को भी राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को बुलाया है।

- Advertisement -
Ad image

वही एफआईआर के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर कर क्या कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था मेरे साथ हुई घटना पर मैं पुलिस को अपना स्टेटमेंट दे दिया है मुझे आशा है उचित कार्यवाही होगी पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और यह बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है भगवान उन्हें भी खुश रखे।

उन्होंने कहा देश में हम चुनाव हो रहा है स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है देश के मुद्दे जरूरी है बीजेपी वाले लोगों से खास गुजारिश है कि वह इस घटना पर राजनीति न करें।

आपको बता दें कि 13 में को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री आवास से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी इसमें कॉलर ने कहा मैं अभी कम करके घर पर हूं उन्होंने मुझे अपने पिए विभव कुमार से बुरी तरह से पिटवाया है फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइन पुलिस स्टेशन भी पहुंची थी किंतु तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी इसके बाद दो दिन के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार की बात को स्वीकार किया था किंतु आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्रकरण पर बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं इसी प्रकरण को लेकर लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब अरविंद केजरीवाल से पत्रकारों ने स्वाति मालीवाल को लेकर प्रश्न किया तो अरविंद केजरीवाल ने माइक अखिलेश यादव की तरफ कर दिए और अखिलेश यादव ने उन सवालों को यह कहते हुए टाला कि उससे भी जरूरी कई मुद्दे हैं । इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोग पूछ रहे हैं कि क्या आम आदमी पार्टी और उनके गठबंधन के सहयोगियों के लिए महिला सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई और मुद्दा भी है ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है