विवेक विहार नर्सिंग के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी मामले  में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के OSD को LG वीके सक्सेना ने किया सस्पेंड

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी डॉ आर एन दास को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सस्पेंड कर दिया है। प्राइवेट नर्सिंग के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी मामले में डॉ दास को निलंबित किया गया है।

एलजी का आदेश आरएन दास के दो दिन बाद आया, जो पहले नर्सिंग होम के चिकित्सा अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे, उन पर विवेक विहार के बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल के मालिक द्वारा 2021 में उच्च बिस्तर क्षमता के लिए बोली को मंजूरी देने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था, जहां आग लग गई थी। इस घटना ने सात नवजात शिशुओं की जान ले ली।

- Advertisement -
Ad image

बुधवार को जारी आदेश में, सतर्कता निदेशालय ने कहा, “माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली, सीसीएस (सीसीए) नियम, 1965 के नियम -10 के उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इसके द्वारा, माननीय मंत्री (स्वास्थ्य), जीएनसीटीडी के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) डॉ. आरएन दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”

निदेशालय ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को लिखे एक पत्र में आगे कहा कि उपराज्यपाल ने संगठन को दिल्ली नर्सिंग होम पंजीकरण अधिनियम, 1953 और नियमों के तहत नर्सिंग होम पंजीकरण की “तत्काल व्यापक जांच” करने का निर्देश दिया है। 5 जून तक की गई किसी भी कार्रवाई पर एक रिपोर्ट प्रदान करें।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है