गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। लोगों का कहना है कि पानी में कई दिन से सीवर का पानी मिलकर आ रहा था, जिसे लोग पी रहे थे।।
शिकायत पर पानी की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को सिक्योरिटी स्टाफ ने गेट पर इंतजार कराया। लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसायटी में पहुंची। अब टीम पानी की जांच कर रही है । लोगों का आरोप है कि बिल्डर टैंक को साफ नहीं करता है। तीन दिन से घरों के अंदर गंदा पानी आ रहा है।
शुरुआत में लोगों को पता नहीं चला कि आखिर लोग बीमार क्यों हो रहे हैं, लेकिन बाद में जब जानकारी की गई तो पता चला कि दूषित पानी पीने से सोसायटी में 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। लोग इसके विरोध में सोसायटी में शुक्रवार को हंगामा कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि बच्चों को उल्टी-दस्त, पेट में दर्द सहित अन्य दिक्कत हो रही है। सोसाइटी में 1500 से ज्यादा फ्लैट हैं। बिल्डर इसका मेंटेनेंस देखता है।