मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के टूटने और अखिलेश यादव के नाराज होकर कांग्रेस नेताओं को गठबंधन तोड़ने की धमकी देने के साथ ही पार्टी के तेज तर्रार नेता आईपी सिंह उनसे भी दो कदम आगे बढ़ गए ।
उन्होंने राहुल गांधी को मंदबुद्धि तक बता दिया और बताया कि गठबंधन की पहल नीतीश कुमार के कहने पर हुई और इसीलिए समाजवादी पार्टी इसमें जुड़ी किंतु अब कांग्रेस खेल पर उतर आई है आईपी सिंह ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि बताते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के सहारे मोदी जी को हराने चली है यह असंभव है जो व्यक्ति अपने भाई वरुण गांधी को नहीं जोड़ पाया वह झूठी मोहब्बत बांट रहा है कांग्रेस की सात पुश्ते भी सपा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे
आईपी सिंह यहीं नहीं रुक इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जातीय ( खत्री समाज ) टिप्पणी करते हुए पूरे खत्री समाज को ही अपमानजनक शब्दों में लपेट लिया जिसकी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई । लोगो ने उन्हें राजनैतिक विवाद में जाति को ना लाने की सलाह दी ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने भी सोशल मीडिया पर आईपी सिंह को अपनी सीमा में रहने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल को इस पर एक्शन लेने का अनुरोध किया उन्होंने याद दिलाया कि खत्री समाज को अपशब्द कहने वाले आईपी सिंह को पता नहीं है कि सिखों के सभी गुरु खत्री समाज के से ही आते थे ऐसे में खत्री समाज को अपशब्द कहकर उन्होंने सिख गुरुओं का भी अपमान किया है उन्हें ऐसी भाषा से बचना चाहिए।



इसके बाद देर रात अखिलेश यादव के निर्देश पर आईपी सिंह ने दोनों ही ट्वीट फिलहाल डिलीट कर दिए हैं किंतु यह विवाद अब कहां जाकर रुकेगा यह भविष्य बताएगा ।