main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

राहुल गांधी मंदबुद्धि कहने के बाद कमलनाथ पर जातीय टिप्पणी कर फंसे आईपी सिंह, पंजाबी समाज ने बताया खत्री समाज का अपमान

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के टूटने और अखिलेश यादव के नाराज होकर कांग्रेस नेताओं को गठबंधन तोड़ने की धमकी देने के साथ ही पार्टी के तेज तर्रार नेता आईपी सिंह उनसे भी दो कदम आगे बढ़ गए ।

उन्होंने राहुल गांधी को मंदबुद्धि तक बता दिया और बताया कि गठबंधन की पहल नीतीश कुमार के कहने पर हुई और इसीलिए समाजवादी पार्टी इसमें जुड़ी किंतु अब कांग्रेस खेल पर उतर आई है आईपी सिंह ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि बताते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के सहारे मोदी जी को हराने चली है यह असंभव है जो व्यक्ति अपने भाई वरुण गांधी को नहीं जोड़ पाया वह झूठी मोहब्बत बांट रहा है कांग्रेस की सात पुश्ते भी सपा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

आईपी सिंह यहीं नहीं रुक इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जातीय ( खत्री समाज ) टिप्पणी करते हुए पूरे खत्री समाज को ही अपमानजनक शब्दों में लपेट लिया जिसकी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई । लोगो ने उन्हें राजनैतिक विवाद में जाति को ना लाने की सलाह दी ।

समाजवादी पार्टी के पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने भी सोशल मीडिया पर आईपी सिंह को अपनी सीमा में रहने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल को इस पर एक्शन लेने का अनुरोध किया उन्होंने याद दिलाया कि खत्री समाज को अपशब्द कहने वाले आईपी सिंह को पता नहीं है कि सिखों के सभी गुरु खत्री समाज के से ही आते थे ऐसे में खत्री समाज को अपशब्द कहकर उन्होंने सिख गुरुओं का भी अपमान किया है उन्हें ऐसी भाषा से बचना चाहिए।

screenshot 2023 10 22 08 51 17 38 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb6671931144385629116
screenshot 2023 10 22 08 51 40 44 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb1525705125912232088
screenshot 2023 10 22 08 52 05 94 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb1612096389441129858

इसके बाद देर रात अखिलेश यादव के निर्देश पर आईपी सिंह ने दोनों ही ट्वीट फिलहाल डिलीट कर दिए हैं किंतु यह विवाद अब कहां जाकर रुकेगा यह भविष्य बताएगा ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button