दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को एक ही दिन में दो झटके लगे हैं पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उनके निचली अदालत से मिली जमानत पर रोक लगा दी थी अब सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी का समाचार आ रहा है जानकारी के अनुसार सोमवार को सीबीआई ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ की है और बयान दर्ज किया है ।
अपुष्ट समाचारों के अनुसार उनके गिरफ्तारी की जानकारी आ रही है किंतु कुछ अन्य माध्यम से यह पता लगा है कि अभी सीबीआई ने अदालत में डिमांड की अर्जी लगाई है और माना जा रहा है उसके बाद ही उनको गिरफ्तार किया जा सकता है ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।