ग्रेटर नोएडा वेस्ट समस्याओं का शहर है। कभी इसको गौतम बुद्ध नगर का सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन बताने वाले नेता क्या अब यहां के लोगों के वोट लेने के बाद चोरी छुपे मिलने आ रहे हैं ? यह हम नहीं यहां के लोग फिलहाल कह रहे हैं दरअसल रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा पहली बार जीत के बाद पहली बार इस क्षेत्र में आयोजित एक सम्मान समारोह के नाम पर आए किंतु इस कार्यक्रम की जानकारी यहां के स्थानीय लोगों और यहां तक कि कई भाजपा कार्यकर्ताओं तक कौन नहीं दी गई ।
इसके बाद लगातार लोगों ने डॉक्टर महेश शर्मा के चोरी छुपे आने का मुद्दा स्थानीय भाजपा ग्रुप में उठा दिया है । लोग यहां पर सांसद के करीबी लोगों से लेकर बिसरख मंडल अध्यक्ष से कई तरीके के सवाल कर रहे हैं कई कार्यकर्ताओं ने तो चुनाव के बाद भी बिजली पानी और सड़क जैसी समस्याओं को लेकर समाधान न होने से को लेकर अपनी अपना आक्रोश तक प्रकट किया है । और कहां है कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो भाजपा का इससे भी बुरा हाल होने वाला है
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में सांसद डा महेश शर्मा के दो प्रतिनिधि संदीप शर्मा और बलराज भाटी हैं किंतु लोगों की का कहना है कि दोनों ही प्रतिनिधियो से मिलना और काम करवाना असंभव है । वही बिसरख मंडल अध्यक्ष को लेकर भी लोगों की बहुत शिकायतें हैं जिसके कारण लगातार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से लेकर जनता तक बेहद असंतोष है।
लोगों ने सांसद पर भी क्षेत्र के लोगो के साथ बेरुखी के आरोप लगाए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील सोसायटी के लोग तो संसद से सोसाइटी में पानी के मुद्दे पर परेशान लोगों की समस्या को लेकर मिले जहां सांसद ने 24 घंटे में उसके समाधान की बात की, किंतु समाचार लिखे जाने तक समाधान के बारे में कोई सूचना नहीं है ।
लोगों का कहना है कि भाजपा के नेता अभी भी उत्तर प्रदेश में मिली भाजपा की करारी हार के बावजूद जनता की मनोज स्थिति को समझ नहीं पा रहे हैं ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ वह सड़कों पर उतरकर मोर्चा निकालने को विवश होंगे