बिजली कटौती से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी बात कह दी कि वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। गाजियाबाद में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नहीं उठने पर युवक ने ऐसा किया है। इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।
वसुंधरा सेक्टर 13 में रहने वाले हिमांशु कौशिक दिल्ली पटियाला कोर्ट में अधिवक्ता है। 19 जून की रात उन्होंने भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती पर जमकर भड़ास निकाली। आरोपी ने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द शब्द बोले। इसके आगे उन्होंने लिखा कि भीषण गर्मी में आप दोनों देश और प्रदेश को संभाल नहीं सकते हैं। आरोपी ने अपने मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली-गलौज भी की। उनके इस ट्वीट से पहले भी अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई हैं।