आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नोएडा में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार साल भर के अंदर ही गिर जाएगी और समय आने पर हम सरकार बनाएंगे । उन्होंने मिड टर्म पोल की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि हम राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और जैसे ही यह सरकार अपने विरोधाभासों के कारण गिरेगी हम नई सरकार का गठन करेंगे ।
गठबंधन के साथियों के साथ भाजपा के व्यवहार पर बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जेडीयू और टीडीपी जैसे सहयोगी दलों को भाजपा सरकार ने झुनझुना मंत्रालय पर पकड़ा दिए हैं उन्होंने कहा कि एक पार्टी को मछली विभाग तो दूसरे को जहाजरानी विभाग थमा दिया है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने सहयोगियों को खत्म कर देती है भाजपा ने शिंदे अजीत पवार को तो खत्म कर ही दिया है ।
जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने भाजपा पर पांच करते हुए कहा की जीतन राम मांझी ने राम के अस्तित्व को नकार दिया उनको मोदी ने मंत्री बना दिया है ।
उन्होंने भाजपा पर विपक्ष को खत्म करने के भी आरोप लगाए उन्होंने कहा मैं खुद 6 महीने जेल में रहकर आया हूं और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को इस समय भाजपा सरकार ने जेल भेजा हुआ है भाजपा पूरे विपक्ष को जेल में डालना चाहती है ताकि वह मनमाने बिल पास कर सके ।
संजय सिंह यही नहीं रुके संजय सिंह उन्होंने नीट परीक्षा और ठेके पर पुलिस भारती को लेकर भी यूपी सरकार पर कई आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की मिली भगत से नीट की परीक्षा में धांधली हुई है छात्रों को 718, 719 अंक कैसे मिल गए भाजपा शासन सभी राज्यों में नीट का घोटाला हुआ है यह देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है नित से 24 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं उनके परिजनों को भी परेशानी हुई है वह स्वयं संसद में इस प्रश्न को उठाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अब यूपी सरकार पुलिस में भी आउटसोर्सिंग करना चाहती है ऐसे में अगर ठेके पर पुलिस होगी तो वह किसके लिए काम करेगी और कैसे करेगी यह बड़ा प्रश्न है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी ।
इंडिया गठबंधन से अलग नहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर फैसला अरविंद केजरीवाल लेंगे
एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर द्वारा गोपाल राय के दिल्ली विधान सभा चुनाव अकेले लड़ने के बयान पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी इंडिया गठबंधन में ही है और दिल्ली के चुनाव में विधानसभा चुनाव में साथ-साथ लड़ने का फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद लिया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार की बातों को बताते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकर्ताओं की पहली बैठक गौतम बुध नगर में की गई है अगली बैठक लखनऊ में 20 जून को की जाएगी । इसके बाद 14 जुलाई से संगठन विस्तार के कार्यक्रम भी किए जाएंगे।