चुनाव खत्म होने के बाद जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जनता के साथ मिलकर काम करने की नसीहत दिया वहीं गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में भी कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 11 थाना प्रभारी के ट्रांसफर कर दिए हैं । माना जा रहा है क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद यह परिवर्तन किया गया है और इस परिवर्तन के बाद कानून व्यवस्था में सुधार देखा जाएगा यद्यपि एक सच यह भी है कि उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतर कमिश्नरेट लगातार गौतम बुध नगर बना हुआ है फिर भी खुद को बेहतर से बेहतर करने की लक्ष्मी सिंह की चाह काबिले तारीफ है।
आपको बता दें कि बीते एक वर्ष में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं । इसमें गैंगस्टर रवि काना की थाईलैंड से गिरफ्तारी का प्रकरण हो या फिर ड्रग्स के मामले में पुलिस की कार्यवाही को देखा गया है ।
यह सभी प्रकरण कानून व्यवस्था को लेकर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं । यद्धपि बीच-बीच में कई ऐसे हत्याकांड हुए जिसमें पुलिस पर प्रश्न उठे किंतु पुलिस ने बहुत ही कम समय में उन सभी हत्याकांड का खुलासा कर कानून को चुनौती देने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।
थाना प्रभारियों के स्थानांतरण की सूची
1-निरीक्षक श्री विद्युत गोयल प्रभारी निरीक्षक थाना कासना से प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2
2-निरीक्षक श्री मुनेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना दनकौर
3-निरीक्षक श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना दनकौर से प्रभारी निरीक्षक थाना जेवर
4-निरीक्षक श्री अमित खारी प्रभारी निरीक्षक डायल-112 से प्रभारी निरीक्षक थाना जारचा
5-निरीक्षक श्री विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना कासना
6-निरीक्षक श्री कृष्ण गोपाल शर्मा प्रभारी निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-113
7-उ0नि0 श्री राजकुमार थाना सेक्टर-142 से थानाध्यक्ष थाना फेस-3
8-निरीक्षक श्री मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना जेवर से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे
9-निरीक्षक श्री विजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-3 से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे
10-निरीक्षक श्री सर्वेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-113 से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे
11-उ0नि0 श्री सुनील कुमार थानाध्यक्ष थाना जारचा से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे