अमेठी में स्मृति ईरानी (Amethi Smriti Irani) केएल शर्मा से काफी पिछड़ गई हैं। यह सीट कांग्रेस के लिए आज भी साख का सवाल है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांधी परिवार का कोई उम्मीदवार नहीं उतारे जाने के बाद भी प्रियंका गांधी ने अंत तक प्रचार का जिम्मा संभाला था।
अमेठी में मिली हार के बाद स्मृति ईरानी ने अपनी पीसी में कहा, “मैं क्षेत्र और पार्टी की सेवा करती रहूंगी। योगी और मोदी दोनों का धन्यवाद.” उन्होंने आगे कहा, “चुनाव जितने वालों को मेरी बधाई. हमने पूरी निष्ठा के साथ सेवा की. आगे भी संगठन के माध्यम से सेवा करते रहेंगे।”
किशोर लाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम जीत गए साथियो, अमेठी की जीत गांधी परिवार और यहां की जनता की जीत है। वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !