main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा

ऑपरेशन त्रिलोकपुरम : पनाशे विला को यूपीएसआईडीसी ने दूसरा नोटिस भेज नाम का प्रयोग करने पर सख्त कार्यवाही के आदेश

ग्रेटर नोएडा के गुलिस्तानपुर गांव में 100 बीघा पर बन रही अवैध कॉलोनी में एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर (Escon Infra Realtors) के प्रोजेक्ट पनाशे विला (Panache Villa) को यूपीएसआईडीसी के रीजनल मैनेजर अनिल शर्मा ने दूसरा नोटिस इशू किया है इस नोटिस में बिल्डर को अपने प्रोजेक्ट की प्रचार सामग्री से यूपीएसआईडीसी के नाम को फौरन हटाने के लिए कहा गया है ।

नोटिस में अनिल शर्मा ने पुराने पत्र को संलग्न करते हुए चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर बिल्डर ने इस पर संज्ञा नहीं लिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

आपको बता दें कि पहले पत्र के बाद एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर बिल्डर ने तिलपता पुलिस चौकी पर ही अपने प्रोजेक्ट का विज्ञापन लगा दिया। लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी पर ऐसे इलीगल प्रोजेक्ट का विज्ञापन कैसे लग सकता है जिसका रेरा में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है जिसका मानचित्र किसी भी प्राधिकरण से अप्रूव नहीं है। आखिर पुलिस अवैध बस रही इस कॉलोनी के विज्ञापन की सहयोगी कैसे बन रही है। आने वाले दिनों में जब कोई प्राधिकरण इसको तोड़ने के लिए जाएगा तो यहां के लोग डूब क्षेत्र के फार्म हाउस और कॉलोनी अवैध कॉलोनीयों के लोगों की तरह बातें करेंगे कि जब यह कालोनियां बन रही थी तब प्राधिकरण के कर्मचारी और पुलिस कहां सो रही थी ।

img202406271112526006786034193600624

ऐसे में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और अवैध निर्माणों को गिराने का दावा कर रही मुख्यमंत्री योगी सरकार को भी गौतम बुद्ध नगर में यह देखना पड़ेगा कि किस तरीके से यहां अवैध कॉलोनी का गोरख धंधा चल रहा है।

जानकारो का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर में पहले किसान नेताओं की आड़ में जमीनों को आबादी की जमीन और अधिकरण से लीजबैक के नाम पर वापस लिया जाता है और उसके बाद इन जमीनों पर भू माफिया अपनी कुदृष्टि जमा देते हैं। इस पूरे खेल में कई बड़े नेताओं से लेकर प्राधिकरण के कर्मचारी भी शामिल रहते हैं ऐसे में गौतम बुद्ध नगर में बड़े इन्वेस्टमेंट की राह देख रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैसे इन भू माफिया पर काबू पाएंगे यह सरकार का की सख्त कार्यवाही ही बता पाएगी।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button