कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कारगिल दिवस पर देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विशेष कार्यक्रम “वीरों के वीर” का आयोजन हुआ, जिसमें 1999 के कारगिल युद्ध का सजीव मंचन किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजन स्थल श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के नवनिर्मित ऑडिटोरियम हॉल “श्री आकाशगंगा” का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया । अपने जीवन की व्यक्तिगत बातों का उल्लेख करते हुए मुख्य अतिथि सुनील कुमार सिंह ने कहा यदि बच्चों को पूर्ण रूप से खेलने का मौका दिया जाए तो निश्चित रूप से वे सफलता को प्राप्त करते हैं इस प्रकार की प्रस्तुतियां बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ-साथ उन्हें अपने इतिहास और देश की सीमा पर सैनिकों के बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।
कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों को सैनिकों की वेशभूषा में देखकर उनके द्वारा कारगिल युद्ध के महत्वपूर्ण चरणों का नृत्य तथा नाटक के माध्यम से जीवंत चित्रण ने सभी को गौरवान्वित और भावुक कर दिया
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, निदेशक निशांत सिंह, निदेशक वंदना सिंह निदेशक शेफाली सिंह एवं निदेशक डॉ जयकुमार सिंह के साथ प्रधानाचार्य ज्योति राणा और ज्योति राय भी उपस्थित रहे ।