राजेश बैरागी । 2024 के लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता न मिलने और थोड़ा मजबूत हुए विपक्ष के हमलों से आहत भाजपा ने अपने मंत्रियों और विधायकों को जिला तहसील स्तर तक जाकर बजट की खूबियां गिनाने के काम में लगा दिया है।आज शनिवार को जिस समय दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की शीर्ष नेतृत्व द्वारा कैफियत पूछी जा रही थी, ठीक उसी समय ग्रेटर नोएडा भाजपा कार्यालय पर राज्य के पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना बजट में उत्तर प्रदेश को मिली सौगातों की चर्चा पत्रकारों से कर रहे थे।
संभवतः यह पहला मौका है जब केंद्रीय बजट को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी अतिरिक्त सक्रिय है। बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश को विशेष महत्व देने तथा उत्तर प्रदेश के लिए कोई विशेष घोषणा न करने के विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देने के लिए मंत्रियों और विधायकों को जिला स्तर पर जाकर प्रेसवार्ता करने तथा बजट की खूबियां गिनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी क्रम में आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पधारे मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने बजट को जनहितैषी, विकासोन्मुखी तथा रामराज्य की स्थापना करने वाला बताया। उन्होंने बजट में उत्तर प्रदेश को मिले 2.44 लाख करोड़ रुपए, रेलवे, हाईवे, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो हजार सड़कें बनाने,100 आईटीआई केंद्रों को उच्चीकृत करने, औद्योगिक पार्क विकसित करने तथा रोजगार व कौशल विकास के लिए बजट में प्रावधान किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने विपक्ष पर बजट को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने अच्छे बजट की खूबियां सामने आने के साथ विपक्ष का मुंह अपने आप बंद हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्रियों के बीच चल रही खटपट की चर्चाओं को लेकर पूछे गए प्रश्नों को उन्होंने नकार दिया।