दिल्ली-एनसीआर में हल्की हवा के साथ लगातार बारिश

superadminncrkhabar
1 Min Read

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश हो रही है। साथ में हल्की हवाएं भी चल रही हैं। इस कारण रात के माहौल में ठंडक हा अहसास है। कल भी एनसीआर में देर रात तेज बारिश हुई और फिर रुक-रुक कर सिलसिला चलता रहा। आज भी देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब कुछ हल्का हुआ है।  

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

नोएडा में भी रात से रुक रुक कर बारिश होने के समाचार हैं I इसके अलावा कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, मुनिरका, आरके पुरम, मेहरौली और प्रहलादपुर समेत दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाके में पूरी रात बारिश हुई।

Share This Article