नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सफाईकर्मी स्ट्रेचर पर रखे शव के सामने महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर 6.17 मिनट के वायरल इस वीडियो के अनुसार एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए चाय की दुकान से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में पहुंचता है तो वहां एक सफाईकर्मी महिला के साथ मौजूद है। वह महिला से जमीन पर कुछ बिछाने की बात कह रहा है। फिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दूसरे कमरे से चादर लाकर सफाईकर्मी को देकर बाहर आता है। कुछ देर बाद जब वह दोबारा डीप फ्रीजर वाले कक्ष में जाता तो सफाईकर्मी महिला के साथ जमीन पर आपत्तिजनक स्थिति में मिला।
#नोएडा के #पोस्टमॉर्टम हाउस में #महिला के #आपत्तिजनक स्थित में #मिला सफाईकर्मी
डीप फ्रीजर वाले कक्ष में स्ट्रैचर पर रखा हुआ था शव
सफाईकर्मी ने बाहरी महिला को बुलाकर फैलाई अश्लीलता
डॉक्टर कक्ष के बाहर पेशाब करने का भी आरोप।@dmgbnagar @brajeshpathakup @CMOfficeUP #Viralvedio pic.twitter.com/qdhnbHb4XB
— PRIYA RANA (@priyarana3101) August 22, 2024
दावा है कि महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद सफाईकर्मी पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। इस वर्ष जून में पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी लगाई गई थी। इन दिनों वह अवकाश पर अपने घर गया है। उस पर पूर्व में ड्यूटी के बाद पोस्टमार्टम हाउस में शराब पीकर पेशाब करने का आरोप लगा चुका है।
