main news

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर क्या छिपा रहा है नियाल और यमुना प्राधिकरण ? पहले चरण को दिसंबर छोड़िए अप्रैल 2025 तक पूर्ण करना क्यों है असंभव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहु प्रतीक्षित परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर दिसंबर में कंप्लीट करने के इसको बना रही कंपनी के दावे कितने सच्चे हैं इसको लेकर अब चर्चाएं शुरू हो गई है । नियाल के चेयरमैन और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा अरुणवीर सिंह चाहे जितने भी दावे करे, पर जानकारों की माने तो यह दिसंबर 2024, अप्रैल 2025 छोड़िए दिसंबर 2025 तक भी फंक्शनल होने की स्थिति में नहीं है । यही कारण है कि एयरपोर्ट के निर्माण कर रही ज्यूरिक कंपनी यहां पर स्थानीय अधिकारियों, स्थानीय पत्रकारों की स्वतंत्र आवाजाही पर हमेशा रोक लगाए रखती है और पत्रकारों को एयरपोर्ट की साइट पर लिमिटेड एक्सेस उपलब्ध कराया जाता है।

एनसीआर खबर के पास मीडिया में आए एयरपोर्ट की तैयारी को लेकर आए फोटोग्राफ्स और वीडियो के आधार पर यह पता लगा है कि पहले चरण में उड़ान भरने के लिए बनाए जा रहे लगभग 4 किलोमीटर लंबे ट्रैक का कार्य भी अभी तक 30 से 50% बाकी है। यद्धपि निर्माण कंपनी का दावा है कि यह 70% पूरा हो चुका है और काम को तेजी से कराया जा रहा है किंतु प्रश्न यह है कि अगर उसके दावे के अनुसार 30% काम भी अभी बाकी है तो इसको किस आधार पर दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि आने वाले 2 महीने क्षेत्र में बारिश के हैं उसके बाद कोहरा शुरू हो जाएगा ऐसे में ट्रैक निर्माण को लेकर मौसम अनुकूल नहीं रहेगा ।

noida airport 1

कंपनी के निमंत्रण पर गए पत्रकारों का दावा है कि अभी तक सिर्फ रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ही थोड़ा बहुत बना दिखाई दे रहा है टर्मिनल बिल्डिंग तक शुरुआती चरण में है। साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे तक पहुंचने वाली सड़क तो अभी बनी ही नहीं है । एयरपोर्ट की जगह पर अभी तक सैकड़ो पेड़ लगे हुए हैं उनको हटाने का काम भी काफी कॉम्प्लिकेटेड है। पेड़ो की कटाई को लेकर वन विभाग और एनजीटी के नियमो का पालन भी इसमें बड़ी समस्या है और इसके लिए वन विभाग से औपचारिकताएं पूरी करने का समय और प्रोसीजर बहुत लंबा है । अब यह सरकार कंपनी और वन विभाग के बीच कितनी जल्दी सॉल्व हो पाएगा या हो गया है यह निर्माण कर रही कंपनी और यमुना प्राधिकरण ने पत्रकारों को नहीं बताया है।

noida airport 2

पहले चरण के 1334 सेक्टर जमीन पर जमीनी हकीकत के हिसाब से आधा काम ही दिखाई दे रहा है ऐसे में यह दावा कि दिसंबर की जगह अप्रैल 2025 तक भी पूरा कार्य हो जाएगा इसकी संभावना कम दिखाई देती है ।

साइट भ्रमण कर लौट कर आए एक पत्रकार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल नियाल के अध्यक्ष और यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह को प्रथम चरण के शुरू होने तक योगी सरकार एक्सटेंशन देती रहेगी ऐसे में अभी 1 साल तक और अरुणवीर सिंह इन दोनों ही पदों पर बने रहेंगे ।

प्राधिकरण से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ी कंपनियां भले ही कुछ भी दावा करें किंतु सच यह है कि अप्रैल 2025 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाने के लिए कंपनी यहां एक दिखावटी उड़ान को दिखा देगी, जिससे सरकार के दावे को सही दिखाए जा सके किंतु इस पर व्यापारिक उड़ान 2026 से पहले शुरू होने की कोई संभावना नहीं है । एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए अभी तक एयरलाइंस के साथ वार्ता चल रही है किसी भी एयरलाइंस कंपनी ने इसके लिए हां नहीं की है। कोई भी एयरलाइन कंपनी एयरपोर्ट निर्माण के पूरा होने के बाद ही किसी तरीके की उड़ान और रूट के लिए हां करेगी ।

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि लाखों लोगों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं को एयरपोर्ट निर्माण में लगी कंपनियों और अधिकारी आखिर क्यों सच बताने से डर रहे हैं आखिर ऐसा क्या कारण है कि कंपनियां काम पूरा न होने के बावजूद लगातार पत्रकारों को लिमिटेड एक्सेस देकर यह बताने में लगी हैं कि इसको अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button