main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडादादरी

तिलपता को स्मार्ट विलेज बताना दादरी विधायक तेजपाल नागर को पड़ गया भारी, नाराज ग्रामीण बोले यहां मायावती के समय हुआ विकास, अब मिल रहे बस आश्वासन

दादरी विधानसभा के अंतर्गत घोषित किए स्मार्ट विलेज  तिलपता ग्राम में होने वाले जलभराव की समस्या को हल करने के लिए शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चेन्नई से आए विशेषज्ञों की टीम में निरीक्षण किया । जिसमें प्राधिकरण की एसीईओ वीएस लक्ष्मी के साथ दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। सब कुछ सही चल रहा था कि चेन्नई से आई टीम और प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने बातचीत करते हुए तिलपता को स्मार्ट विलेज बताना शुरू कर दिया ।

बस यही से तिलपता के ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। ग्रामीणों ने जमकर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर को खरी खोटी सुनाई और यहां तक कह दिया कि मायावती के सरकार के दौरान ही यहां विकास कार्य हुए थे । उसके बाद ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांव की सारी जमीन कंटेनर डिपो को अधिकृत कर दे दी है और किसानों के विकसित भूखंड आज तक नहीं मिले हैं।

दादरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम तिलपता में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और चेन्नई से आए विशेषज्ञों की टीम ने मिलकर जलभराव की समस्या को हल करने के लिए सर्वेक्षण किया जिसमें मैं स्वयं मौजूद रहा। यह कदम गांव के विकास और यहां के निवासियों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हम इस पहल के सफल क्रियान्वयन की कामना करते हैं ताकि जल्द ही गांव में जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल सके।

मास्टर तेजपाल नागर, विधायक दादरी

ग्रामीणों की ओर से तिलपता के प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने चेन्नई से आए प्रतिनिधि मंडल के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी उन्होंने कहा कि मेन रोड के साथ नालियों की समस्याओं को देखने के लिए इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर आए थे और उन्होंने गांव का दौरा किया था। तब भी उन्होंने समस्याओं के बारे में अवगत कराया था किंतु काम नहीं हो पाया । अब एक बार फिर से सर्वे हो रहा है ।

सुखबीर आर्य ने कहा कि हमारी मांग यह है की सबसे पहले रोड को चौड़ा किया जाए उसके साथ ही इसका निर्माण तुरंत शुरू किया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ हो सके उन्होंने कहा कि सूरजपुर से हल्द्वानी तक सारे रोड टूटे हुए हैं उनको ठीक किया जाए और रोड के दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जाए जिससे पैदल यात्री ठीक से जा सके जब गांव का विकास होगा तभी से स्मार्ट विलेज माना जाएगा । ग्रामीणों ने दावा किया कि दादरी विधायक अगर ऐसे ही तिलपता को स्मार्ट विलेज बताते रहे तो एक दिन जेवर के रनहेरा गांव की तरह यहां के ग्रामीणों को भी 10 दिन तक पानी में ही रहना पड़ेगा ।

स्मार्ट विलेज में भी जब फायदा है जब गांव का विकास होगा। सर्वप्रथम रोड को चौड़ा कारण किया जाए और तुरंत बनाने का काम करें जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ हो सके। सूरजपुर से हल्द्वानी से लेकर सारे रोड टूटे हुए हैं उनको ठीक किया जाए और रोड के दोनों साइड में टाइल लगाई।

सुखबीर सिंह आर्य, समाजसेवी तिलपता
screenshot 2024 09 21 23 50 14 08 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127640774736614731844

मामला बिगड़ता देख ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वीएस लक्ष्मी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया और कहा कि बारिश अब समाप्त होने ही वाली है। अक्टूबर में नोएडा दादरी रोड का काम शुरू हो जाएगा और वही बाईपास के लिए जमीन खरीदे जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इसके साथ ही गांव की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।

सर्वे में चेन्नई से आई टीम के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश, एस एम नरोत्तम चौधरी, राजेश और तिलपता से प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य के साथ आर आर भाटी, जगदीश, दुष्यंत, सचिन, भागम सूबेदार, हवलदार जगन, विकास भाटी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button