दादरी विधानसभा के अंतर्गत घोषित किए स्मार्ट विलेज तिलपता ग्राम में होने वाले जलभराव की समस्या को हल करने के लिए शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चेन्नई से आए विशेषज्ञों की टीम में निरीक्षण किया । जिसमें प्राधिकरण की एसीईओ वीएस लक्ष्मी के साथ दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। सब कुछ सही चल रहा था कि चेन्नई से आई टीम और प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने बातचीत करते हुए तिलपता को स्मार्ट विलेज बताना शुरू कर दिया ।
बस यही से तिलपता के ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। ग्रामीणों ने जमकर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर को खरी खोटी सुनाई और यहां तक कह दिया कि मायावती के सरकार के दौरान ही यहां विकास कार्य हुए थे । उसके बाद ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांव की सारी जमीन कंटेनर डिपो को अधिकृत कर दे दी है और किसानों के विकसित भूखंड आज तक नहीं मिले हैं।
ग्रामीणों की ओर से तिलपता के प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने चेन्नई से आए प्रतिनिधि मंडल के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी उन्होंने कहा कि मेन रोड के साथ नालियों की समस्याओं को देखने के लिए इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर आए थे और उन्होंने गांव का दौरा किया था। तब भी उन्होंने समस्याओं के बारे में अवगत कराया था किंतु काम नहीं हो पाया । अब एक बार फिर से सर्वे हो रहा है ।
सुखबीर आर्य ने कहा कि हमारी मांग यह है की सबसे पहले रोड को चौड़ा किया जाए उसके साथ ही इसका निर्माण तुरंत शुरू किया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ हो सके उन्होंने कहा कि सूरजपुर से हल्द्वानी तक सारे रोड टूटे हुए हैं उनको ठीक किया जाए और रोड के दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जाए जिससे पैदल यात्री ठीक से जा सके जब गांव का विकास होगा तभी से स्मार्ट विलेज माना जाएगा । ग्रामीणों ने दावा किया कि दादरी विधायक अगर ऐसे ही तिलपता को स्मार्ट विलेज बताते रहे तो एक दिन जेवर के रनहेरा गांव की तरह यहां के ग्रामीणों को भी 10 दिन तक पानी में ही रहना पड़ेगा ।
मामला बिगड़ता देख ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वीएस लक्ष्मी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया और कहा कि बारिश अब समाप्त होने ही वाली है। अक्टूबर में नोएडा दादरी रोड का काम शुरू हो जाएगा और वही बाईपास के लिए जमीन खरीदे जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इसके साथ ही गांव की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।
सर्वे में चेन्नई से आई टीम के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश, एस एम नरोत्तम चौधरी, राजेश और तिलपता से प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य के साथ आर आर भाटी, जगदीश, दुष्यंत, सचिन, भागम सूबेदार, हवलदार जगन, विकास भाटी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।