- स्वतंत्र भारत में आतिशी मुख्यमंत्री पद संभालने वाली 17वीं महिला
- कांग्रेस की शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुषमा स्वराज के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री
शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से नई मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी ने अपने 5 सदस्य मंत्रियों के साथ शपथ ली । शनिवार को आतिशी को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई । सक्सेना ने यहां राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आतिशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । 43 वर्षीय आतिशी ने शराब घोटाले में नाम आने के बाद जेल जाकर वापस आए पूर्व मंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला है । मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है । दिल्ली स्थित राज्य निवास में आतिशी के साथ पांच अन्य मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली नई सरकार में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री बने हैं ।
शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे । कांग्रेस की शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुषमा स्वराज के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं । स्वतंत्र भारत में, आतिशी मुख्यमंत्री पद संभालने वाली 17वीं महिला हैं ।
आपको बता दे मुख्यमंत्री आतिशी अपने कैबिनेट में सबसे अधिक पढ़े-लिखे चेहरों में से एक है उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से 2006 में एमएससी की है आर्टिशी के चुनावी शपथ पत्र के अनुसार वह समाज सेवक करती हैं ।
वही उनके मंत्रियों में गोपाल राय और कैलाश गहलोत की शैक्षिक योग्यता भी परस नाटक है गोपाल राय समाज सेवा तो कैलाश गहलोत ने राजनीति को अपना पैसा बताया है उनके अलावा दो अन्य मंत्री सौरभ भारद्वाज इमरान हुसैन की शैक्षिक योग्यता स्नातक पेशेवर बताइए कंप्यूटर साइंस में बीटेक सौरभ भारद्वाज पैसे से सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट है इमरान हुसैन ने बिजनेस स्टडीज में स्नातक की डिग्री ली है और अपना पैसा राजनीति बताया है वहीं दिल्ली सरकार में नया चेहरा बनकर आए मुकेश इलाहाबाद 12वीं पास है और वह व्यापारी है।
इसके अलावा चुनावी शपथ पत्र के अनुसार आतिशी ने अपने खिलाफ एक केस होने की जानकारी दी थी तो 49 वर्षीय गोपाल राय के खिलाफ भी एक केस दर्ज है ।