उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर आए तो भाजपा नेताओं और अधिकारियों के बीच संवाद हीनता का मुद्दा एक बार फिर से भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री के सामने उठा दिया।
पार्टी के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि जब अधिकारी उनके सुनते ही नहीं तो विधानसभा चुनाव में पार्टी की नैया कैसे पर लगेगी सदस्यता अभियान को चला रहे भाजपाई इन दिनों लोगों के बीच जा जाकर सदस्य बनने में लगे हुए हैं किंतु कार्यकर्ताओं की नाराजगी से पर नहीं पा रहे हैं भाजपा के नेताओं का आरोप है कि जिले में अधिकारी उनकी सुनते नहीं है उनके काम अगर नहीं कर सकते तो किस तरीके से कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाया जाए।
पार्टी के सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के सामने संगठन के पदाधिकारी ने स्पष्ट कह दिया है कि यहां के अधिकारी उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं लोगों के काम तक नहीं कर पा रहे हैं सरकार भले ही लोगों के लिए काम करने में लगी है किंतु उन लोगों तक इसका संदेश पहुंचाना जरूरी है यदि असर नहीं हुआ तो विपक्षियों को जिले में पार्टी वोट बैंक में सेंड लगाने का मौका मिल जाएगा