भारतीय जनता पार्टी की नई-नई संसद और फिल्म प्रोड्यूसर अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” (Emergency) पर विरोध के बाद इमरजेंसी लगती दिखाई दे रही है। ताजा जानकारी के अनुसार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी ।
आपको बता दें कि कंगना ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के ऊपर इमरजेंसी फिल्म का निर्माण किया था इसको 2023 में रिलीज होना था किंतु चुनाव से पहले इसको लेकर विवाद ना हो इसलिए इस चुनाव के बाद रिलीज करने का निर्णय लिया गया ।
बीते माह ट्रेलर आते ही इसको लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए जहां कांग्रेसियों ने इसे इंदिरा गांधी की छवि खराब करने की कोशिश बताया वही सिख समुदाय ने इसको लेकर अपना विरोध प्रदर्शन अलग शुरू कर दिया। सिख समुदाय को फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या सिख समुदाय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा करने पर आपत्ति है समुदाय का कहना है कि ऐसा दिखाने से हिंदू और सिखों के बीच टकराव होगा।
इस पूरे प्रकरण पर कंगना रनौत का का कहना है कि जब इंदिरा गांधी की हत्या दो उनके सिख सुरक्षा कर्मियों ने ही की थी तो उसको किसी और तरीके से कैसे दिखाया जा सकता है अगर कोई घाट फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है तो सत्य को कैसे बदला जा सकता है और इन्हीं बातों को लेकर लगातार विवाद हो रहा था सूत्रों की माने तो सेंसर बोर्ड भी फिल्म में कुछ और कट की सिफारिश कर रहा है ।