ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रिसटीन एवेन्यू सोसायटी के अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन को विवाद के आरोप में जेल भेजने के प्रकरण में गौर सिटी चौकी प्रभारी आरके शर्मा पर गाज गिर गई है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने काम में लापरवाही और जन शिकायतों की सुनवाई नहीं करने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल प्रिसटीन एवेन्यू गौर समिति 2 के अध्यक्ष और निवासियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था डेढ़ महीने पुराने इस मामले में 31 अगस्त को बिसरख पुलिस ने आवे अध्यक्ष और उनके सीनियर सिटीजन साथी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया थे अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन जेल भेजा था मामले में विवाद बढ़ता देख अधिकारियों ने चौकी प्रभारी आरके शर्मा पर लापरवाही भारत ने के मामले में कार्यवाही कर दी है ।
