main news

बुलंदशहर में युवक ने जला दी कुरान शरीफ, मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा फूटा

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुरान को जलाते हुए नजर आ रहा है। साथ ही उसने ये भी बताया कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। वायरल वीडियो को देख मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद आनन-फानन में मुस्लिम समाज के लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

युवक ने वीडियो में बताया है कि उसकी तीन बहनों का तीन तलाक हो गया और फिर हलाला जैसे गंदे काम किए गए. इस दौरान उसकी एक बहन को बेटा भी हो गया, जिसका पता ही नहीं है कि वो किसका बच्चा है. क्योंकि उसकी बहन के साथ उसके ससुर और देवर ने हलाला किया था।आरोपित युवक ने वीडियो में कहा है कि वह इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी करना चाहता है।

बुलंदशहर के शिकारपुर नगर के वार्ड 24 के सभासद शाहिद ने कोतवाली शिकारपुर में आरोपी इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला गंजसादात निवासी इमरान ने एक सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वायरल वीडियो में इमरान इस्लाम धर्म की पाक किताब कुरान शरीफ को जला रहा है। इस्लाम धर्म के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है। इससे इस्लाम धर्म को मानने वालों में रोष है आरोपी इमरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी इमरान एडवोकेट के खिलाफ बीएनएस की धारा-192, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

स्थानीय पार्षद शाहिद ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी इमरान को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस्लाम धर्म के लोगों ने इस मामले में कस्बे में शांति बनाए रखने की अपील की है। उनका कहना है पुलिस ने जितनी तत्परता के साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की, वह प्रशंसा के योग्य है।

वहीं एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि कुरान शरीफ को जलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत थाना शिकारपुर के रहने वाले शाहिद ने की थी। शाहिद की शिकायत के आधार पर आरोपी इमरान के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है क्षेत्र में पूरी तरह शांति है।

News18 India

 व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button