ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा की अगवाई में 25 नवंबर सोमवार से होने वाले किसान आंदोलन की धमक से जयक और पुलिस और प्राधिकरण के अधिकार परेशान नजर आ रहे हैं वहीं किसान मोर्चा के बैनर तले लगभग 12 किसान संगठनों ने अपनी अपनी लाल ठोकनी शुरू कर दी है । इसमें प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत, जय जवान जय किसान, किसान एकता संघ, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन अजगर सहित अन्य संगठन शामिल होंगे। आंदोलन में इस बार किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 8 बार के लोकसभा सांसद हन्नान मोल्लाह और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आने से माहौल बेहद गर्मा गया है ।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन तीसरे और अंतिम चरण का आंदोलन है आंदोलन 10% प्लांट नए कानून के सभी लाभों को लागू कर कर भी खत्म होगा।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने आरोप लगाया कि जो किसान कोर्ट चले जाते हैं प्राधिकरण उन्हें तो प्लाट दे देता है लेकिन अन्य किसानों को नहीं दिया जा रहा है। साथ ही 2013 में बनाए गए भूमि अधिग्रहण बिल को पूरी तरह से लागू किया जाए।