10% प्लॉट की लड़ाई के लिए सोमवार से होगी आरपार की लड़ाई, हन्नान मोल्लाह और राकेश टिकैत होंगे धरने में शामिल, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों की कितनी है तैयारी?

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा की अगवाई में 25 नवंबर सोमवार से होने वाले किसान आंदोलन की धमक से जयक और पुलिस और प्राधिकरण के अधिकार परेशान नजर आ रहे हैं वहीं किसान मोर्चा के बैनर तले  लगभग 12 किसान संगठनों ने अपनी अपनी लाल ठोकनी शुरू कर दी है । इसमें प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान यूनियन महात्‍मा टिकैत, जय जवान जय किसान, किसान एकता संघ, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन अजगर सहित अन्‍य संगठन शामिल होंगे। आंदोलन में इस बार किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 8 बार के लोकसभा सांसद  हन्नान मोल्लाह और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आने से माहौल बेहद गर्मा गया है ।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन तीसरे और अंतिम चरण का आंदोलन है आंदोलन 10% प्लांट नए कानून के सभी लाभों को लागू कर कर भी खत्म होगा।

- Advertisement -
Ad image

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता सुनील प्रधान ने आरोप लगाया कि जो किसान कोर्ट चले जाते हैं प्राधिकरण उन्‍हें तो प्‍लाट दे देता है लेकिन अन्‍य किसानों को नहीं दिया जा रहा है। साथ ही 2013 में बनाए गए भूमि अधिग्रहण बिल को पूरी तरह से लागू किया जाए।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है