हर शहर, गली, मोहल्ले में ज़मीनों पर क़ब्ज़े, प्लाटिंग, रंगदारी-वसूली में भाजपाई लोग संलिप्त हैं : ANI पत्रकार की हत्या पर बोले अखिलेश यादव

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव ने एक बार फिर से प्रदेश की योगी सरकार के राज में कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए दावा किया कि किस तरीके से हर शहर गली मोहल्ले में जमीनों पर कब्जे प्लाटिंग और रंगदारी वसूली में भाजपा लोग संलिपित है । सोशल मीडिया पर फतेहपुर में हुई एक पत्रकार की हत्या पर लिखते हुए उन्होंने यह सब बातें कहीं । उन्होंने लिखा

- Advertisement -
Ad image

कौन जाने ये सरकार है या गुनाह में हिस्सेदार है।

उप्र में अतिभ्रष्ट शासन के चिराग़ के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा नहीं, अंधेरगर्दी है। फ़तेहपुर में ANI के एक पत्रकार की चाकू-गोली मारकर की गयी ‘हत्या’, यूपी को भाजपा के शासनकाल में अंधेरनगरी बनाने में एक और काले अध्याय के रूप में जुड़ गयी है।

उप्र में जनता देख रही है कि किस तरह हर शहर, गली, मोहल्ले में ज़मीनों पर क़ब्ज़े, प्लाटिंग, रंगदारी-वसूली में भाजपाई लोग संलिप्त हैं। हर अपराध और गोरखधंधे के पीछे शासन से नालबद्ध संबंध रखने वाले भाजपा के ही गुर्गे हैं। भाजपा सरकार ने अपनी बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया है और जो पुलिसवाले ईमानदारी-ज़िम्मेदारी से काम करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय भूमिका से दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया गया है।

उप्र में अस्थायी पुलिस प्रमुख होने की वजह से जुर्म स्थायी हो गया है। पचासों पायदान नीचे के कनिष्ठों को वरिष्ठ पदों पर बैठाकर अच्छे पुलिस अधिकारियों से पदोन्नति के अवसर छीनकर उनका मनोबल तोड़ा गया है, इसीलिए उप्र में क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत अवस्था है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है