बिसरख के जायका चिकन पर बिना लाइसेंस मिल रही थी शराब की सुविधा, आबकारी विभाग ने मारा छापा

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

बिसरख थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर ढाबा चिकन चाय का पर छापा मारा आरोप है कि इस ढाबे में लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान की जा रही थी छापे के बाद पुलिस ने  प्रमोद कुमार पुत्र दरियाव सिंह निवासी छिपियाना फाटक, थाना बिसरख़, तहसील दादरी, ज़िला गौतमबुद्धनगर को बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते हुए गिरफ्तार किया गया।

जिला आबकारी टीम पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना बिसरख़ में अभियोग पंजीकृत किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर से विशेष बातचीत में बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध तौर पर बने किसी भी ढाबे, रेस्टोरेंट में स्थाई या अस्थाई शराब का लाइसेंस नहीं दिया जाता है ऐसे में अगर कहीं पर भी ऐसी गतिविधि दिखाई देती है तो उसकी सूचना जिला आबकारी अधिकारी को लोग दे सकते हैं । दीपावली पर जिले में ओवरराइटिंग की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि लगातार गहनता से उनके साथ सिटी में पूरे जिले में सादे कपड़ों में भी जांच शुरू कर रहे हैं बुधवार को इसके लिए भी एक कैंपेन चलाया गया समय-समय पर ऐसे चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे जिससे ओवर रेटिंग को रोका जा सके।

बुधवार को  को  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा बढ़पुरा , बिशाहड़ा , रसूलपुर स्थित देशी , विदेशी  एवं बियर की दुकानों का  निरीक्षण करते हुए गहनता से चेकिंग की गयी।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं  । POS मशीन से 100 % एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहा है।

सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है