बिसरख थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर ढाबा चिकन चाय का पर छापा मारा आरोप है कि इस ढाबे में लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान की जा रही थी छापे के बाद पुलिस ने प्रमोद कुमार पुत्र दरियाव सिंह निवासी छिपियाना फाटक, थाना बिसरख़, तहसील दादरी, ज़िला गौतमबुद्धनगर को बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते हुए गिरफ्तार किया गया।
जिला आबकारी टीम पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना बिसरख़ में अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर से विशेष बातचीत में बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध तौर पर बने किसी भी ढाबे, रेस्टोरेंट में स्थाई या अस्थाई शराब का लाइसेंस नहीं दिया जाता है ऐसे में अगर कहीं पर भी ऐसी गतिविधि दिखाई देती है तो उसकी सूचना जिला आबकारी अधिकारी को लोग दे सकते हैं । दीपावली पर जिले में ओवरराइटिंग की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि लगातार गहनता से उनके साथ सिटी में पूरे जिले में सादे कपड़ों में भी जांच शुरू कर रहे हैं बुधवार को इसके लिए भी एक कैंपेन चलाया गया समय-समय पर ऐसे चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे जिससे ओवर रेटिंग को रोका जा सके।
बुधवार को को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा बढ़पुरा , बिशाहड़ा , रसूलपुर स्थित देशी , विदेशी एवं बियर की दुकानों का निरीक्षण करते हुए गहनता से चेकिंग की गयी।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं । POS मशीन से 100 % एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया जा रहा है।
सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी