पड़ताल :  152 टन गौ मांस प्रकरण में दादरी एसएचओ, एसीपी पर हुई कार्यवाही में सुरेंद्र नागर,तेजपाल नागर, धीरेंद्र सिंह और डा महेश शर्मा पर भारी पड़े नन्द किशोर गुर्जर!

NCRKhabar Mobile Desk
5 Min Read

आशु भटनागर । उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को 152 टन गौ मांस के प्रकरण में कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना दादरी एसएचओ निलंबित कर और एसीपी  अमित कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया । पुलिस मीडिया सेल के अनुसार लखनऊ डीजीपी मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने घटना के एक हफ्ते बाद ये कार्यवाही की ।

देशभर में चर्चित हुए इस पूरे प्रकरण में दो पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होने की सूचना के बाद इस पूरे घटनाक्रम के सूत्र ढूंढे जाने लगे और इसका श्रेय लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को दिया जा रहा है । जानकारी के अनुसार जिले के दो सांसद डॉ महेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह नागर और दो विधायकों तेजपाल नागर और धीरेंद्र सिंह के होने के बावजूद गौ मांस के मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गौतम बुद्ध नगर जाकर न सिर्फ नोएडा पुलिस के डीसीपी साद मियां खान से मुलाकात की बल्कि नोएडा से लेकर राजधानी लखनऊ में बैठे हुए उच्च पद पर तैनात दो बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप तक लगा दिए ।नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह सब काम लखनऊ में बैठे दो बड़े अधिकारियों के निर्देश पर हो रहा है इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर स्थानीय अधिकारियों के साथ उन दोनों शीर्ष अधिकारियों की शिकायत की बात की और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने की बात कही ।

- Advertisement -
Ad image

नंदकिशोर गुर्जर ने नोएडा ग्रेटर नोएडा में आने के बाद मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा था कि वह आरएसएस के स्वयंसेवक हैं और पूरे सनातन धर्म के ऊपर इस घटना के कारण हमला हुआ उन्होंने इस घटना को सरकार पर कलंक बताते हुए पुलिस प्रशासन को सीधा जिम्मेदार ठहराया था ।

डीसीपी को अभी तक ये मालूम नहीं है कि यह मांस कहाँ से आया, कैसे आया, कौन लोग है? इसके अतिरिक्त मैंने पुलिस आयुक्त और डीसीपी को फोन किया। लेकिन किसी ने भी सीयूजी नम्बर तक उठाना उचित नहीं समझा। यह स्थिति तब है जब मुख्यमंत्री जी बार-बार अधिकारियों को सीयूजी नंबरों पर आए हर कॉल को उठाने के लिए कहते है। आज गौतमबुद्ध नगर गौ तस्करों के लिए सबसे मुफीद जगह बन गई है। वो भी तब जब प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी प्रखर गो भक्त है।

बीते ब्रहस्पतिवार मीडिया से बातचीत में लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर

इस पूरे प्रकरण पर राजनीतिक विश्लेषको कहना है कि कदाचित नंदकिशोर गुर्जर की विशुद्ध तौर पर आरएसएस से जुड़ी राजनीति के कारण उनका दबाव रंग लाया, नहीं तो इस क्षेत्र में दो सांसद और दो विधायकों को में तीन को अब तक भाजपा का मूल नेता नहीं माना जाता है इसीलिए सुरेंद्र सिंह नागर ,धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर ने भाजपा से विधायक और सांसद होने के बावजूद इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी, वहीं आरएसएस के आने वाले डॉक्टर महेश शर्मा भी इस पूरे प्रकार पर शांत दिखाई दिए किंतु RSS से आने वाले नंदकिशोर गुर्जर ने न सिर्फ इस मामले पर लोनी से दादरी जाकर बात की बल्कि इस मुद्दे को लखनऊ मुख्यमंत्री तक ले गए।

अब इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई होने के बाद यह माना जा रहा है की संभावित लखनऊ में दो बड़े शीर्ष अधिकारियों पर भी इस मामले को लेकर गाज गिर सकती है बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में जब मुख्यमंत्री लगातार गौ संवर्धन और संरक्षण के लिए कान्हा गोशाला जैसे योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं तब इस पूरे क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर गौ मांस के ले जाने और डिस्ट्रीब्यूशन के खेल पर जिस तरीके से नंदकिशोर गुर्जर ने एक्शन लिया और गंभीर जांच और कार्यवाही की मांग की है इसके परिणाम आने वाले दिनों में और भी दिखाई दे सकते हैं ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है