ऑपरेशन भूमाफिया : ग्रेटर नोएडा के ऐमनाबाद ग्राम के शमशान घाट पर पड़ी भूमाफिया की बुरी नजर , ग्रामीणों का आरोप जलपुरा की सीमा से सटे होने के कारण अवैध प्लॉटिंग के लिए तोड़ दी श्मशान की दीवार, अवैध कॉलोनी काटने की तैयारी

आशु भटनागर
4 Min Read

ग्रेटर नोएडा में के जलपुरा गांव में भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग के नाम पर प्रशासन और प्राधिकरण की जमीनों को न सिर्फ कब्जा कर लिया है बल्कि उनकी बुरी नजर से अब शमशान घाट भी नहीं बच पा रहा है । ऐंमनाबाद गांव के विजेंद्र प्रधान ने इस बात को लेकर अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर अपना प्रार्थना पत्र दिया है। 

प्रार्थना पत्र में उन्होंने भूमाफियाओं पर अहमदाबाद के एकमात्र शमशान घाट की जमीन की दीवारों  को तोड़ कर गेट तक उठा लेजाने और उसको कब्जाने की योजना के बारे में लिखा है । प्राधिकरण को दिए शिकायत में कहा गया है कि इसके गेट दीवारों को तोड़ दिया गया है ऐसे में इसके इसके सौंदर्य करण और संरक्षण की मांग की गई है ।

- Advertisement -
Ad image
letter

शिकायत करने आए लोगों ने बताया कि जलपुरा क्षेत्र में नसीम और उसके पुत्र शेरशाह ने जलपुरा और ऐमनाबाद की सीमा पर बने श्मशान घाट को कब्जाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं दावा है कि वह वहां पर एलएमसी की जमीन पर अवैध कालोनियां काटने की तैयारी कर रहा है इसी क्षेत्र में एलएमसी की जमीन पर ईदगाह और अन्य अनाधिकृत एक्टिविटी भी आरंभ हो गई है । लोगों का दावा है कि नसीम का एक पुत्र नादिर समाजवादी पार्टी का नेता भी है जिसके प्रभाव के कारण 2012 से ही यहां सरकारी LMC की जमीनों पर लंबे अरसे से कब्जे कर उन्हें बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने इसकी जांच के आदेश दे दिए ।

img 20241203 wa00167556028457854480049
screenshot 2024 11 12 14 20 27 56 3d9111e2d3171bf4882369f490c087b44186386296677406445 edited

क्षेत्र के लोगों का दावा है कि हल्दौनी और जलपुरा में नेताओं के संरक्षण में तमाम भूमाफियाओं ने यहां अवैध जमीनों पर कब्जा कर लिया है । जलपुरा की जमीन प्राधिकरण के अधिकृत और अधिसूचित क्षेत्र में आती है जबकि यहां पर एलएमसी की भी काफी जमीन पड़ी हुई है । क्षेत्र में तेजी से अवैध कॉलोनीयों के काटने और नए निर्माण की घटनाएं सामने आने के बाद भी प्राधिकरण सो रहा है । भूमाफियाओं की  हनक इस तरह कदर है कि प्राधिकरण की मुख्य सड़क को भी आगे नहीं बनने दिया गया है ।

आपको बता दें बीते दिनों जलपुरा क्षेत्र में निठारी गांव के प्रमोद शर्मा ने भी इन्हीं आरोपियों के विरुद्ध मस्जिद की भूमि के आड़ में उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए नसीम और उसके पुत्रों शेरशाह और नादिर (समाजवादी पार्टी नेता ) के खिलाफ आईजीआरएस और जिलाधिकारी को शिकायत दी थी । जिसकी जिले में काफी चर्चा हो रही है और डीएम कार्यालय के सूत्रों के अनुसार जल्द ही इन पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है ।

नोट: एनसीआर खबर नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भूमाफिया पर अपना विशेष अभियान ऑपरेशन भूमाफिया चला रहा है । आपके पास भी अपने क्षेत्र में हो ऐसी अनैतिक गतिविधियों पर कोई जानकारी है हमे निसंकोच भेजिए । हमारा स्पष्ट मानना है कि शहर के व्यवस्थित विकास के लिए अवैध बस्तियां अवैध, कालोनियां आगे जाकर अपराध के प्रमुख कारण बनेगी इसलिए इन्हें आज ही रोकना आवश्यक है ।

Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे