ग्रेटर नोएडा में के जलपुरा गांव में भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग के नाम पर प्रशासन और प्राधिकरण की जमीनों को न सिर्फ कब्जा कर लिया है बल्कि उनकी बुरी नजर से अब शमशान घाट भी नहीं बच पा रहा है । ऐंमनाबाद गांव के विजेंद्र प्रधान ने इस बात को लेकर अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर अपना प्रार्थना पत्र दिया है।
प्रार्थना पत्र में उन्होंने भूमाफियाओं पर अहमदाबाद के एकमात्र शमशान घाट की जमीन की दीवारों को तोड़ कर गेट तक उठा लेजाने और उसको कब्जाने की योजना के बारे में लिखा है । प्राधिकरण को दिए शिकायत में कहा गया है कि इसके गेट दीवारों को तोड़ दिया गया है ऐसे में इसके इसके सौंदर्य करण और संरक्षण की मांग की गई है ।


शिकायत करने आए लोगों ने बताया कि जलपुरा क्षेत्र में नसीम और उसके पुत्र शेरशाह ने जलपुरा और ऐमनाबाद की सीमा पर बने श्मशान घाट को कब्जाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं दावा है कि वह वहां पर एलएमसी की जमीन पर अवैध कालोनियां काटने की तैयारी कर रहा है इसी क्षेत्र में एलएमसी की जमीन पर ईदगाह और अन्य अनाधिकृत एक्टिविटी भी आरंभ हो गई है । लोगों का दावा है कि नसीम का एक पुत्र नादिर समाजवादी पार्टी का नेता भी है जिसके प्रभाव के कारण 2012 से ही यहां सरकारी LMC की जमीनों पर लंबे अरसे से कब्जे कर उन्हें बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने इसकी जांच के आदेश दे दिए ।


क्षेत्र के लोगों का दावा है कि हल्दौनी और जलपुरा में नेताओं के संरक्षण में तमाम भूमाफियाओं ने यहां अवैध जमीनों पर कब्जा कर लिया है । जलपुरा की जमीन प्राधिकरण के अधिकृत और अधिसूचित क्षेत्र में आती है जबकि यहां पर एलएमसी की भी काफी जमीन पड़ी हुई है । क्षेत्र में तेजी से अवैध कॉलोनीयों के काटने और नए निर्माण की घटनाएं सामने आने के बाद भी प्राधिकरण सो रहा है । भूमाफियाओं की हनक इस तरह कदर है कि प्राधिकरण की मुख्य सड़क को भी आगे नहीं बनने दिया गया है ।
आपको बता दें बीते दिनों जलपुरा क्षेत्र में निठारी गांव के प्रमोद शर्मा ने भी इन्हीं आरोपियों के विरुद्ध मस्जिद की भूमि के आड़ में उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए नसीम और उसके पुत्रों शेरशाह और नादिर (समाजवादी पार्टी नेता ) के खिलाफ आईजीआरएस और जिलाधिकारी को शिकायत दी थी । जिसकी जिले में काफी चर्चा हो रही है और डीएम कार्यालय के सूत्रों के अनुसार जल्द ही इन पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है ।
नोट: एनसीआर खबर नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भूमाफिया पर अपना विशेष अभियान ऑपरेशन भूमाफिया चला रहा है । आपके पास भी अपने क्षेत्र में हो ऐसी अनैतिक गतिविधियों पर कोई जानकारी है हमे निसंकोच भेजिए । हमारा स्पष्ट मानना है कि शहर के व्यवस्थित विकास के लिए अवैध बस्तियां अवैध, कालोनियां आगे जाकर अपराध के प्रमुख कारण बनेगी इसलिए इन्हें आज ही रोकना आवश्यक है ।