नोएडा के शिवालिक पार्क मैदान में शनिवार को दो दिवसीय गुलदाउदी शो का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में सीईओ ने कहा, गुलदाउदी (क्रिसैन्थमम) प्यार और लंबे जीवन का संदेश देता है। सीईओ ने बताया, पहली बार गुलदाउदी शो बड़े स्तर पर किया गया है। फरवरी में होने वाला नोएडा फ्लावर शो इस बार और भव्य रूप में किया जाएगा। ऐसे आयोजनों को करने के पीछे मकसद शहरवासियों को एक साथ लाने और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने का है।
नोएडा हाईकलचर के डीजीएम आनंद मोहन के अनुसार प्रदर्शनी में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-94 में प्रस्तावित जापानी पार्क, बन रहे वेस्ट टू वंडर पार्क की डिजाइन को प्रदर्शित किया है । वेस्ट टू वंडर पार्क को नोएडा नेचर ट्रेल के नाम से प्रदर्शित किया गया है। यहां शहर से निकलने वाले कबाड़ से बने जानवरों की आकृतियां लगाई गई हैं।
आपको बता दें 2 दिन तक चलने वाला यह शो रविवार को शाम 8 बजे तक जारी रहेगा। इसमें लोगो के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है।