उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश (विंटर वेकेशन) की घोषणा कर दी है। नोएडा और गाजियाबाद सहित सभी जिलों में ठंड की स्थिति के बीच सभी प्राथमिक स्कूल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक कुल 15 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. राज्य के सभी जिलों में सरकारी और निजी सहित सभी प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे।
ऐसे में नोएडा गाजियाबाद के सभी निजी स्कूलों में भी अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे । इससे पहले नोएडा के जिलाधिकारी ने अगले निर्णय तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था । गाजियाबाद में कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखकर शिक्षा विभाग ने जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि डीएम के निर्देश पर स्कूलों को बंद कराया गया है।