उत्तर प्रदेश 2025 में उत्तर प्रदेश एक बार फिर से विदेशी निवेश को को आकर्षित करने में सबसे आगे दिखाई देने जा रहा है । 300 एकड़ से ज्यादा भूमि पर उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क की चर्चा अब जापान तक जा पहुंची है । अब इस पार्क में जापानी कंपनियों ने भी निवेश की इच्छा जताई है इसी क्रम में एम ई जे यानी मेडिकल एक्सीलेंस जापान (Medical Excellence Japan) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को यमुना प्राधिकरण पहुंच रहा है ।
आपको बता दें कि मेडिकल एक्सीलेंस जापान (एमईजे) एक सामान्य निगमित एसोसिएशन है, जिसे जापान की विकास रणनीतियों में से एक के आधार पर स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा देखभाल क्षेत्र में विदेशी विस्तार की सुविधा के लिए केंद्रीय संगठनात्मक केंद्र के रूप में स्थापित किया गया था। एमईजे एक ऐसा संगठन है जो सरकारों, चिकित्सा समुदायों, चिकित्सा विज्ञान संघों और स्वास्थ्य सेवा उद्योग से जुड़े शैक्षणिक संगठनों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सहयोग को बढ़ावा देता है। एमईजे उन देशों की जरूरतों के जवाब में एक व्यवसाय विकास मंच भी प्रदान करता है जो जापान की उत्कृष्ट चिकित्सा प्रौद्योगिकी, चिकित्सा उपकरण, मानव संसाधन विकास और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।
यमुना प्राधिकरण के एसीईओ शैलेंद्र भाटिया बुधवार को एम ई जे सीईओ केन्जी शिबुया (Kenji Shibuya) का स्वागत करेंगे । एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में शैलेंद्र भाटिया ने उम्मीद जताई कि जापानी प्रतिनिधिमंडल के मेडिकल डिवाइस के दौरे से भारत और जापान के बीच नए मेडिकल क्षेत्र में नए विस्तार की संभावनाएं बनेगी।