ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े के उचित प्रबंधन के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए बल्क वेस्ट जेनरेटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर पाई-2 स्थित गृहलक्ष्मी सोसाइटी पर 48,800 रूपये का जुर्माना लगाया है।
यह कार्रवाई सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 नियमों के अंतर्गत की गई है, जिसमें कूड़े के प्रोसेसिंग के न होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने कहा, “यह जुर्माना कूड़े के उचित प्रबंधन में विफल रहने के कारण लगाया गया है। हमने सोसाइटी को चेतावनी दी थी, लेकिन सुधार नहीं हुआ।”
निर्धारित किया गया है कि जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवसों के भीतर जमा करनी होगी। इस कदम का उद्देश्य ग्रेटर नोएडा को एक स्वच्छ एवं स्वस्थ शहर बनाना है।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से अपील की है कि वे कूड़े का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “हमें मिलकर काम करना होगा ताकि हम अपने परिवेश को साफ रख सकें। यह सिर्फ प्राधिकरण की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।”