उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में प्रतिदिन किसी बात को लेकर निवासियों एवं और बिल्डर या मेंटेनेंस कंपनी के बीच तलवार खींची रहती है । त्योहारों के समय जहां इन सोसाइटियों में कल्चरल इवेंट के नाम पर बड़े-बड़े मेले लगाने के लिए आपस में संघर्ष दिखाई देता है वहीं अब देश के राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस पर लोग इसको बिल्डर से आयोजित करने को लेकर हंगामा कर रहे हैं । वही बिल्डर गणतंत्र दिवस पर सिर्फ मैनपॉवर देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ता दिख रहा है ।

पूरा प्रकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसाइटी से सामने आया है जहां लोगों ने बिल्डर से गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ समोसे, लड्डू और बाकी इंतजाम करने की मांग कर डाली । जानकारी के अनुसार समिति निवासियों का के द्वारा₹50000 के इस बिल पर बिल्डर ने मेंटेनेंस से खर्चा देने को इनकार कर दिया इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर हंगामा मच गया है लोग बिल्डर को गणतंत्र दिवस के नाम पर पैसे ना देने के नाम के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं ।


लोगों के आरोप हैं कि बिल्डर ने सोसाइटी में एक-एक करोड रुपए के फ्लैट बेचे हैं और है वह सिर्फ ₹50000 गणतंत्र दिवस के लिए देने के लिए आनाकानी कर रहा है । इस पूरे प्रकरण पर विवाद खड़े करने वालों लोगों के प्रति अन्य लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस फीस सोसाइटी के मेंटेनेंस के लिए होती है उसमें से बिल्डर किसी भी तरीके के खर्चो को कैसे कर सकता है । धार्मिक त्योहारों के नाम पर लोगों से चंदे ओर कंपनियों से स्पॉन्सरशिप के नाम पर वसूली करने वाले लोग आखिर राष्ट्रीय त्योहार पर बिल्डरके मेंटिनेंस के पैसे से कार्यक्रम क्यों करना चाहते हैं ।
कई लोगों का दावा है कि लोगों को मेंटेनेंस के फंड को बहाने से लेने की आदत पड़ती जा रही है जबकि मेंटेनेंस फंड बिल्डर की निजी संपत्ति नहीं है जिसे वह कहीं पर भी खर्च कर सके मेंटेनेंस फंड से सिर्फ सोसाइटी से संबंधित कार्य ही किए जाने चाहिए ऐसे में इस मांग के बाद लोगों में कई तरीके की चर्चाएं चल रही हैं । एनसीआर खबर इस पूरे प्रकरण पर बिल्डर से पक्ष लेने का प्रयास कर रहा है अगर उनका पक्ष मिल पाता है तो उसको भी प्रकाशित किया जाएगा।

इस पूरे प्रकरण पर आपकी क्या राय है आप हमें हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखकर बता सकते हैं ।