नोएडा सैक्टर 34 आर डब्लू ए की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । सेक्टर 34 में कुमार बिलाल बरनी में चुनाव में बड़ी ढाणी के आरोप लगाते हुए तत्काल उसे पर एक्शन लेने की मांग की है ।
आरोप के अनुसार चुनाव अधिकारियो द्धारा मतदाता सूची पर आपत्ति मांगी गयी थी जिसमे कुँवर बिलाल बर्नी , सुधीर सिंह , एस पी चमोली , जगदीश जोशी , रोहित चौहान , गुलाब सिंह आदि ने आपत्ति प्रमाणों समेत दर्ज की परन्तु अधिकारीयो ने मनमानी करते हुए जबरन कलातीत और भंग और अधिकार सीज संस्था को मतदाता सूचि से आपत्ति लगाने के बाद भी नहीं हटाया। जिससे प्रतीत होता है की चुनाव अधिकारी ने जान बूझकर मनमाने अवैध तरिके से दूसरे पक्ष को अनुचित लाभ देने की नियत से ऐसा किया है ।
जबकि चुनाव प्रक्रिया की शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। चुनाव अधिकारी की मनमानी के कारण चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।
इस संबध में कुँवर बिलाल बर्नी ने डिप्टी रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर शिकायत की है और चुनाव अधिकारी की मनमानी के कारण होने वाली अनियमितताओं की जांच करने की मांग की है ।