गैंगस्टर एक्ट में आरोपी नोएडा मीडिया क्लब के निलंबित अध्यक्ष पंकज पाराशर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला प्रकरण नोएडा मीडिया क्लब में भ्रष्टाचार और जालसाजी से जुड़ा है। नोएडा में वरिष्ठ पत्रकार और नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य जेपी सिंह ने अध्यक्ष पंकज पाराशर, उपाध्यक्ष रिंकू यादव सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है ।
जानकारी के अनुसार नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार जेपी सिंह ने सोमवार रात थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 2 अक्टूबर को नोएडा मीडिया क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज पाराशर उपाध्यक्ष रिंकू यादव ने एक आम सभा बुलाई। आरोप है कि उनके द्वारा उपरजिस्टार सोसायटी में दिए गए दस्तावेजों की जांच करने पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा आम सभा में अनुपस्थित सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर अवैध रूप से बनाए गए और उनकी उपस्थिति उसे बैठक में दर्शाई गई।
दावा है कि आम सभा की बैठक में दो तिहाई सक्रिय सदस्य सदस्यों की उपस्थिति दर्शाई गई थी जबकि उतने व्यक्ति वहां पर उपस्थित नहीं थे यहां तक की बैठक का कोरम पूरा करने के लिए मीडिया क्लब के गैर सक्रिय सदस्यों को भी मतदान का अधिकार दे दिया गया था जो की नियमों के विपरीत है । पीड़ित ने शिकायत में लिखा है कि आरोपियों द्वारा नोएडा मीडिया क्लब में सिर्फ खातों में रुपए की हेरफेर करने और क्लब के सदस्यों को गुमराह करने के लिए अनावश्यक रूप से राहत कल्याण कोष नामक विभाग बनाया गया और पत्रकार बंधुओ की आर्थिक मदद के नाम पर खातों से अवैध निकासियां की गई ।
10 फरवरी 2025 को थाना सेक्टर 20 पर वादी द्वारा पंकज पाराशर, रिंकू एवं अन्य अज्ञात सदस्य के द्वारा नोएडा मीडिया क्लब में रहते हुये जालसाजी,धोखाधडी करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 43/2025 धारा 318(4)/338/336 (3)/340(2)/316(5)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। साक्ष्य संकलन के आधार पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नारेट
वही इस पूरे प्रकरण पर मीडिया क्लब के सदस्य जेपी सिंह का पक्ष भी सामने आ रहा है। जिसमे आरोप लगाए जा रहे हैं कि मीडिया क्लब में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है , मीडिया क्लब के पदाधिकारी ने सदस्य बनने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली और उसे क्लब के खाते में जमा नहीं करवाया इसके साथ ही सदस्यों से सालाना वार्षिक रिन्यूअल के लिए जो पैसे लिए गए वह भी क्लब के खाते में जमा नहीं कराए गए यहां तक की मीडिया क्लब में होने वाली प्रेस वार्ता से जो आए हुई उसका हिसाब किताब भी नहीं दिया गया है । दावा किया जा रहा है कि नोएडा मीडिया क्लब के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी और संरक्षक मंडल के लोग भी इन लोगों के साथ सम्मिलित हैं ऐसे में जेपी सिंह ने इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।
जेपी सिंह ने पूरे प्रकरण में आरोपी पक्ष के माफिया से जुड़े होने को लेकर अपनी जान के खतरे आशंका व्यक्त की हैं और सुरक्षा की मांग की है । वही मीडिया से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में कई पत्रकारों ने इस पूरे खुलासे के बाद पत्रकार जेपी सिंह की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है ।