main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा मीडिया क्लब में भ्रष्टाचार पर पत्रकार जेपी सिंह की शिकायत पर पंकज पाराशर और रिंकू यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गैंगस्टर एक्ट में आरोपी नोएडा मीडिया क्लब के निलंबित अध्यक्ष पंकज पाराशर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला प्रकरण नोएडा मीडिया क्लब में भ्रष्टाचार और जालसाजी से जुड़ा है। नोएडा में वरिष्ठ पत्रकार और नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य जेपी सिंह ने अध्यक्ष पंकज पाराशर, उपाध्यक्ष रिंकू यादव सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है ।

जानकारी के अनुसार नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार जेपी सिंह ने सोमवार रात थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 2 अक्टूबर को नोएडा मीडिया क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज पाराशर उपाध्यक्ष रिंकू यादव ने एक आम सभा बुलाई। आरोप है कि उनके द्वारा उपरजिस्टार सोसायटी में दिए गए दस्तावेजों की जांच करने पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा आम सभा में अनुपस्थित सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर अवैध रूप से बनाए गए और उनकी उपस्थिति उसे बैठक में दर्शाई गई।

दावा है कि आम सभा की बैठक में दो तिहाई सक्रिय सदस्य सदस्यों की उपस्थिति दर्शाई गई थी जबकि उतने व्यक्ति वहां पर उपस्थित नहीं थे यहां तक की बैठक का कोरम पूरा करने के लिए मीडिया क्लब के गैर सक्रिय सदस्यों को भी मतदान का अधिकार दे दिया गया था जो की नियमों के विपरीत है । पीड़ित ने शिकायत में लिखा है कि आरोपियों द्वारा नोएडा मीडिया क्लब में सिर्फ खातों में रुपए की हेरफेर करने और क्लब के सदस्यों को गुमराह करने के लिए अनावश्यक रूप से राहत कल्याण कोष नामक विभाग बनाया गया और पत्रकार बंधुओ की आर्थिक मदद के नाम पर खातों से अवैध निकासियां की गई ।

10 फरवरी 2025 को थाना सेक्टर 20 पर वादी द्वारा पंकज पाराशर, रिंकू एवं अन्य अज्ञात सदस्य के द्वारा नोएडा मीडिया क्लब में रहते हुये जालसाजी,धोखाधडी करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 43/2025 धारा 318(4)/338/336 (3)/340(2)/316(5)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। साक्ष्य संकलन के आधार पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नारेट

वही इस पूरे प्रकरण पर मीडिया क्लब के सदस्य जेपी सिंह का पक्ष भी सामने आ रहा है। जिसमे आरोप लगाए जा रहे हैं कि मीडिया क्लब में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है , मीडिया क्लब के पदाधिकारी ने सदस्य बनने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली और उसे क्लब के खाते में जमा नहीं करवाया इसके साथ ही सदस्यों से सालाना वार्षिक रिन्यूअल के लिए जो पैसे लिए गए वह भी क्लब के खाते में जमा नहीं कराए गए यहां तक की मीडिया क्लब में होने वाली प्रेस वार्ता से जो आए हुई उसका हिसाब किताब भी नहीं दिया गया है । दावा किया जा रहा है कि नोएडा मीडिया क्लब के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी और संरक्षक मंडल के लोग भी इन लोगों के साथ सम्मिलित हैं ऐसे में जेपी सिंह ने इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।

जेपी सिंह ने पूरे प्रकरण में आरोपी पक्ष के माफिया से जुड़े होने को लेकर अपनी जान के खतरे आशंका व्यक्त की हैं और सुरक्षा की मांग की है । वही मीडिया से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में कई पत्रकारों ने इस पूरे खुलासे के बाद पत्रकार जेपी सिंह की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button