उत्तर प्रदेश के 98 में से 70 जिला अध्यक्षों के नाम की सूची लगभग तैयार हो चुकी है इसे अंतिम रूप देने के लिए सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई । बैठक में प्रदेश चुनाव समिति द्वारा तैयार सूची पर चर्चा की गई इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री धर्मपाल सिंह जिला अध्यक्षों वाली सूची को लेकर दिल्ली रवाना हो गए । भाजपा सूत्रों की माने तो मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और यूपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावडे के साथ बैठक की गई राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष के साथ चर्चा के बाद इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा ।
लखनऊ सूत्रों की माने तो संघात्मक दृष्टि से भाजपा ने प्रदेश को 98 जिलों में बांटा हुआ है इनमें लगभग 70 से ज्यादा नाम फाइनल हो चुके हैं कुछ जिलों में नाम रोके जा रहे हैं। इस बार जिला अध्यक्षों की सूची में लगभग 6 महिलाओं और चार दलितों को भी जिला अध्यक्ष के तौर पर मौका दिए जाने की बात चल रही है ।