पंकज पाराशर की जांच की आंच में झुलस गया नोएडा मीडिया क्लब! क्लब से जुड़े लोगों के खातों में 60 लाख के लेनदेन के विवरण पुलिस ने किए जारी, पत्रकारों में हड़कंप

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

रवि काना के साथ गैंगस्टर एक्ट के आरोप में जेल गए नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर की “जांच की आंच” अब नोएडा मीडिया क्लब के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचने लगी है । पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर नोएडा मीडिया क्लब के कई सदस्यों पर कई खातों से 60 लख रुपए के लेनदेन के विवरण प्रस्तुत किए हैं ।

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार  पूरे प्रारकण पर थाना सेक्टर 20 पर मु0अ0स0 43/2025 धारा 318(4), 338,336,340(2),316(5),61(2) बीएनएस बनाम पंकज पाराशर व रिंकू यादव व अन्य सहअभियुक्तगण के विरूद्ध दिनांक 10 फरवरी 2025 को पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचना के क्रम में निम्नलिखित नए तथ्य प्रकाश में आये हैं।

- Advertisement -
Ad image

मीडिया क्लब के बैंक खाते में पंकज पाराशर की अध्यक्षता में अलग अलग बैंक खातों से करीब 60 लाख रूपये आये हैं। जिसमें करीब 15.35 लाख रूपये ए0के0 लाल नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में भेजा गया तथा करीब 9.5 लाख रूपये सुनील यादव को भेजा गया है, करीब 2.9 लाख रूपये पंकज पाराशर के साथी लोकेश कुमार को भेजा गया है। करीब 2.70 लाख रूपये रिंकू यादव को भेजा गया तथा पंकज पाराशर की स्वयं की कम्पनी में करीब 1.5 लाख रूपये भेजा गया और अतिरिक्त धनराशि को अन्य विभिन्न खातों में भेजा गया है।

पंकज पाराशर की कंपनी के बैंक खाते 01 आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट, 01 पीएनबी बैंक एवं 01 कोटेक बैंक अकांउट से कैश, आरटीजीएस, आईएमपीएस और एनईएफटी के माध्यम से लेन-देन हुआ है। मीडिया क्लब में सब्सक्रिब्शन से आये रूपयों का कुछ चुनिंदा व्यक्तियों/पत्रकारों और अपनी स्वयं की कंपनी में दिया/लगाया गया है। अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

कैसे होगा 2 मार्च को मीडिया क्लब का चुनाव ?

नए आरोपों के बाद मीडिया क्लब में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जांच की प्रक्रिया बढ़ने से हड़कंप मच गया है । बृहस्पतिवार देर रात तक मीडिया क्लब के सदस्यों के बीच चर्चा होती रही कि पंकज पर पुलिस जांच के चलते जनवरी में होने वाला चुनाव 2 मार्च को करने की बात की जा रही थी लेकिन जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और कई लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं । उससे ऐसा लगता है कि मीडिया क्लब का चुनाव 2 मार्च को भी नहीं हो पाएगा । वहीं  ऐसे खुलासों से लोगों को डर लगने लगा है कि नोएडा के साथ जांच की आंच ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब तक ना पहुंच जाए । दबी जुबान में चर्चा हो रही है कि पंकज नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब से भी जुड़े हुए थे ऐसे में वहां भी पुलिस जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाए तो अब कोई आश्चर्य नहीं होगा ।

img 20250219 wa00378708351784686377191
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है