नोएडा के FIIT JEE कोचिंग घोटाले में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक्शन लेते हुए फिटजी के विभिन्न खातों को फ्रीज कर दिया है । जानकारी के अनुसार पुलिस ने FIIT JEE कोचिंग संस्थान के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2025 धारा 318(4)/316(2) बीएनएस की विवेचना के क्रम में FIIT JEE के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित विभिन्न राज्यों में निजी बैंक के लगभग 172 करेन्ट एकाउन्ट व 12 सेविंग एकाउन्ट की जानकारी हुई थी। जिसके बाद उन खातों में से बैंक द्वारा अभी तक 12 बैंक खातों की जानकारी साझा की गयी है, जिसमें लगभग 11,11,12,987 रूपये का होना पाया गया है।
इसके बाद इन 12 बैंक खातों में जमा धनराशि कुल 11,11,12,987 रूपये को थाना नॉलेजपार्क व साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा फ्रीज कराया गया है। मीडिया सेल के अनुसार जल्द ही अन्य बैंक खातों के बारे में जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी