लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से विधायक और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को IIT (ISM) धनबाद से ‘डायरेक्टर अवार्ड फॉर सर्विंग सोसायटी’ से सम्मानित किया गया है।

विधायक राजेश्वर सिंह ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया और इस प्रतिष्ठित संस्थान की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।
प्राकृतिक सौंदर्य और खनिज संपदा से समृद्ध झारखंड की पुण्य भूमि शौर्य और क्रांति की धरा है, मेरी विद्या स्थली है!
सोशल मीडिया x पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते विधायक राजेश्वर सिंह
आज @IITISM_DHANBAD के ‘Basant -2025 Alumni Reunion’ में सम्मिलित होकर ‘Director’s Award for Serving Society’ Award ग्रहण करने का अवसर, मेरे जीवन का गौरवशाली क्षण है!
बोकारो एयरपोर्ट पर प्राप्त आत्मीय स्वागत एवं अपार स्नेह से भावविभोर हूं!
उन्होंने IIT (ISM) धनबाद को भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक बताया, जो 99 वर्षों से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 15वें स्थान पर है और ऊर्जा, खनन, तेल एवं गैस क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले विशेषज्ञ तैयार करता है। उत्कृष्टता को पुनः परिभाषित करने वाली विरासत का हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है! IIT (ISM) धनबाद से ‘डायरेक्टर अवार्ड फॉर सर्विंग सोसायटी’ प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत सम्मानजनक क्षण है।
धनीराम चाय वाले की पी चाय, याद किए पुराने दिन
कार्यक्रम के बाद राजेश्वर सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी सिंह, बेटी राजलक्ष्मी, राजीव तिवारी, अशोक कुमार और नीलमणि के साथ IIT (ISM) धनबाद स्थित धनीराम जी की चाय की दुकान पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक चाय की दुकान नहीं, बल्कि 70 सालों की मेहनत और तीन पीढ़ियों की यादों का प्रतीक है।
उन्होंने लिखा, “यह वही जगह है जहां कभी सपने बुने गए, कभी हंसी-ठिठोली हुई, तो कभी भविष्य की चिंताओं पर गंभीर चर्चा भी हुई।”
आज यहां पहुंचने पर समय जैसे ठहर गया। उन्होंने बताया कि यहां का स्वाद, अपनापन और माहौल आज भी वैसा ही है जैसा तीन दशक पहले हुआ करता था।
उन्होंने अपने इस दौरे को यादगार बताते हुए IIT (ISM) धनबाद की विरासत और वहां बिताए गए दिनों को जीवनभर संजोने वाली यादें कहा।

