गौतम बुध नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जिले के 450 निजी स्कूलों को 5 फरवरी तक अपार आईडी ना बनाने बनवाने पर मान्यता प्राप्त समाप्त करने के कारण बताओं नोटिस जारी करने जैसे तुगलगी आदेश दे दिए हैं ।
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में 6 लाख बच्चे पंजीकृत हैं और नई शिक्षा नीति के अनुसार उनके अपार आईडी बनेंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग बिना यह सोचे समझे कि यह अपार आईडी मिनटों में नहीं बन सकते हैं । इन अपार आईडी के लिए अभिभावकों को आधार कार्ड से लेकर बर्थ सर्टिफिकेट तक में नाम परिवर्तन करवाने पड़ रहे हैं । जिले में गिनती के बने हुए कॉमन सर्विस सेंटर में इन दिनों आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने की भीड़ लगी हुई है । स्कूल हो या अभिभावक किस तरीके से अपार आईडी के लिए 5 फरवरी तक पूरे करवा सकते है ।
दरअसल केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार अपार आईडी का आदेश तो जारी कर दिया गया किंतु उसके लिए कोई विज्ञापन और लोगों को शिक्षित करने की मुहिम जिला शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी के द्वारा नहीं चलाई गई ऐसे में लोगों को यह अपार आईडी स्कूलों के द्वारा करवाई जा रही एक अन्य प्रक्रिया भी लग रही है ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी समझना चाहिए कि जिस देश में आधार जैसे कार्ड को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अनिवार्यता पर प्रश्न उठाएं हो वहां बच्चों के आपार आईडी के नाम पर आधार कार्ड कंपलसरी करने की प्रक्रिया स्वयं एक प्रश्न चिन्ह लगती है। ऐसे में बिना लोगों को शिक्षित किया उसके लिए विज्ञापन जारी किए शिक्षा अधिकारी का स्कूलों को मान्यता समाप्त करने का कारण बताओं नोटिस करना उनकी कार्यशाली पर प्रश्न लगता है । और कारण बताओं नोटिस की वजह से 6 लाख बच्चे वार्षिक परीक्षा से वंचित होने के साथ साथ मात्र एक आपार आईडी के न होने से प्रेशर में भी आ सकते हैं ।