उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए बड़ा समाचार है। एम्स के सैटलाइट सेंटर को खोले जाने की घोषणा अब जमीनी रूप लेने को तैयार है । जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर 7 में आवास विकास परिषद की 10 एकड़ जमीन पर इसको बनाया जाएगा । इन दोनों सेक्टर में परिषद की लगभग 80 एकड़ जमीन खाली पड़ी है ऐसे में परिषद की मीटिंग में इसको मंजूरी दे दी गई है । इस जमीन की कीमत करीब 487 करोड़ रुपये है।
वसुंधरा सेक्टर सात नमो भारत स्टेशन से पास में हैं। यहां से कुछ दूरी पर ही एनएच नौ, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे है। एलिवेटेड रोड भी चंद दूरी से गुजर रही है। कौशांबी बस डिपो, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, बस अड्डा भी पास में है। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से उड़ानें भी शुरू हो गई हैं। इससे यहां पर पहुंचना लोगों के लिए काफी आसान होगा।
आपको बता दें कि एम्स के सैटलाइट सेंटर खोले जाने की घोषणा चुनाव से पूर्व गाजियाबाद आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाए जाने की थी। उसके बाद से सेंटर के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी और अब तलाश वसुंधरा में जाकर पूरी हुई है । अब केंद्र सरकार द्वारा इस प्रकरण में अपनी मंजूरी दिए जाने के साथ ही यहां पर एम्स के सैटलाइट सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा ।
मुख्यमंत्री का आदेश हुआ था कि एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए अच्छी जमीन दी जाए। इसलिए वसुंधरा सेक्टर सात में 10 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हुआ है। जल्द ही जमीन एम्स को दी जाएगी। जिससे आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके।
डॉ. बलकार सिंह, आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश
एम्स के सैटलाइट सेंटर के गाजियाबाद के वसुंधरा में बनने से गाजियाबाद ही नहीं गौतम बुद्ध नगर मेरठ हापुड़ बुलंदशहर बिजनौर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के उन लोगों को लाभ मिलेगा जो दिल्ली एम्स में मरीजों की ज्यादा संख्या होने के कारण वहां एडमिट नहीं हो पाते हैं ।