नोएडावासियों के लिए आया बड़ा समाचार, 32 एकड़ में जल्द बनेगा डियर पार्क, भारत सरकार से मिली अनुमति

आशु भटनागर
2 Min Read

आशु भटनागर । अक्सर नोएडा में अगर आप एक मजेदार, पारिवारिक पिकनिक स्पॉट (बेहतर मौसम में) की तलाश में हैं या फिर कांक्रीट के जंगल के बीच में प्रकृति के बीच शांति से बैठना चाहते है या और कुछ नहीं तो बस एक किताब ले जाकर और किसी कोने में बैठकर एक शांत किताब का आनंद लेना चाहते है तो आपके इन सपनों के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही बड़ी सौगात देने वाला है। भारत सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डियर पार्क को अनुमति दे दी है । एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 93 के पास 32 एकड़ में डियर पार्क को बनाने जा रहा है । जिसके लिए वन विभाग से लेकर भारत सरकार तक सभी अनुमतियां अब मिल गई हैं ।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के ड्रीम प्रोजेक्ट डियर पार्क के लिए भारत सरकार ने अनुमति दे दी है । “नोएडा में देखने के लिए क्या है” पूछने वालो के लिए ये रमणीय दर्शनीय स्थल होगा । वन विभाग के डीएफओ पी के श्रीवास्तव ने इसके लिए बेहद मदद की है। यहां 8 से ज्यादा वैरायटी में हिरणों को रखा जाएगा इसके साथ कई अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएगी इसके लिए स्थानीय समाजसेवियों से भी राय ली जाएगी ।

आनंद मोहन, निदेशक- हॉटिकल्चर विभाग नोएडा

प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार 32 एकड़ में बनने वाले इस डियर पार्क में 8 से भी ज्यादा वैरायटी के हिरन रखे जाएंगे । उसके साथ ही अप्रवासी पक्षियों के लिए भी यहां सुविधाएं विकसित की जाएगी इनको देखने के लिए लोहे और ग्लास के जाल की सुविधा भी  विकसित की जाएगी ।

- Advertisement -
Ad image

अब तक दिल्ली में हौज खास के पास डियर पार्क में जानवरों को देखते लोग जाते थे बीते कुछ समय से इसको बंद करने की तैयारी चल रही थी ऐसे में अब नोएडा में ये डियर पार्क के बनने के बाद पूरे दिल्ली एनसीआर के लोगों का पसंदीदा स्थान होगा ।

Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे