आशु भटनागर । अक्सर नोएडा में अगर आप एक मजेदार, पारिवारिक पिकनिक स्पॉट (बेहतर मौसम में) की तलाश में हैं या फिर कांक्रीट के जंगल के बीच में प्रकृति के बीच शांति से बैठना चाहते है या और कुछ नहीं तो बस एक किताब ले जाकर और किसी कोने में बैठकर एक शांत किताब का आनंद लेना चाहते है तो आपके इन सपनों के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही बड़ी सौगात देने वाला है। भारत सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डियर पार्क को अनुमति दे दी है । एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 93 के पास 32 एकड़ में डियर पार्क को बनाने जा रहा है । जिसके लिए वन विभाग से लेकर भारत सरकार तक सभी अनुमतियां अब मिल गई हैं ।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के ड्रीम प्रोजेक्ट डियर पार्क के लिए भारत सरकार ने अनुमति दे दी है । “नोएडा में देखने के लिए क्या है” पूछने वालो के लिए ये रमणीय दर्शनीय स्थल होगा । वन विभाग के डीएफओ पी के श्रीवास्तव ने इसके लिए बेहद मदद की है। यहां 8 से ज्यादा वैरायटी में हिरणों को रखा जाएगा इसके साथ कई अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएगी इसके लिए स्थानीय समाजसेवियों से भी राय ली जाएगी ।
आनंद मोहन, निदेशक- हॉटिकल्चर विभाग नोएडा
प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार 32 एकड़ में बनने वाले इस डियर पार्क में 8 से भी ज्यादा वैरायटी के हिरन रखे जाएंगे । उसके साथ ही अप्रवासी पक्षियों के लिए भी यहां सुविधाएं विकसित की जाएगी इनको देखने के लिए लोहे और ग्लास के जाल की सुविधा भी विकसित की जाएगी ।
अब तक दिल्ली में हौज खास के पास डियर पार्क में जानवरों को देखते लोग जाते थे बीते कुछ समय से इसको बंद करने की तैयारी चल रही थी ऐसे में अब नोएडा में ये डियर पार्क के बनने के बाद पूरे दिल्ली एनसीआर के लोगों का पसंदीदा स्थान होगा ।