उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि बीते काफी समय से गाजियाबाद के कमिश्नर से विवाद के बाद हाल ही में नंद किशोर गुर्जर ने सरकार के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में नंद किशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। इसमें कहा है कि पिछले कुछ समय से उनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है एवं उनके वक्तव्यों व कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। बयान में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र प्राप्ति के सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें, कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।
आपको बता देना नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है, अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुख्य सचिव ने मां कामाख्या पीठ पर तंत्र-मंत्र करके उनका दिमाग बांध दिया है । मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं, अधिकारियों ने अयोध्या में जमीन लूटी है।